मुंगेर विश्वविद्यालय का सीनेट चुनाव अगले आदेश तक स्थगित
16 अगस्त से आरंभ होने वाले मुंगेर विश्वविद्यालय के पहले सीनेट चुनाव को विश्वविद्यालय द्वारा अगले आदेश तक के लिये स्थगित कर दिया गया है.
प्रतिनिधि, मुंगेर. 16 अगस्त से आरंभ होने वाले मुंगेर विश्वविद्यालय के पहले सीनेट चुनाव को विश्वविद्यालय द्वारा अगले आदेश तक के लिये स्थगित कर दिया गया है. जिसे लेकर विश्वविद्यालय द्वारा अधिसूचना भी जारी कर दी गयी है. एमयू द्वारा पूर्व में ही सीनेट चुनाव को लेकर अधिसूचना जारी कर दी गयी थी. जिसके अनुसार 16 अगस्त शुक्रवार से सीनेट चुनाव को लेकर नॉमिनेशन आरंभ होना था, लेकिन इससे पहले ही 6 अगस्त को कुलाधिपति द्वारा विश्वविद्यालय को एक पत्र भेजा गया था, जिसके अनुसार कुलाधिपति द्वारा 10 मई को ही कुलपति के अधिकारों को सीमित करने के बाद लिये गये निर्णयों की अनुशंसा किये जाने की बात कही गयी थी. ऐसे में अब विश्वविद्यालय द्वारा सीनेट चुनाव को लेकर भी राजभवन से मार्गदर्शन मांगा जा रहा था. इस बीच शनिवार को मुंगेर विश्वविद्यालय द्वारा कुलपति के आदेश पर सीनेट चुनाव को अगले आदेश तक स्थगित कर दिया गया है. जिसके लिये अधिसूचना जारी कर दिया गया है. बता दें कि इससे पहले विश्वविद्यालय द्वारा छात्र संघ चुनाव को भी प्रक्रिया आरंभ होने के मात्र दो दिन पूर्व ही अगले आदेश तक के लिये स्थगित कर दिया गया था. इधर अब कुलपति प्रो. श्यामा राय का कार्यकाल भी 19 अगस्त को समाप्त हो जायेगा. जबकि 18 से 19 अगस्त तक एमयू मुख्यालय में रविवार के सप्ताहिक अवकाश और 19 अगस्त को रक्षाबंधन पर्व को लेकर अवकाश रहेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है