Loading election data...

मुंगेर विश्वविद्यालय का छात्र संघ चुनाव अगले आदेश तक स्थगित

विभिन्न छात्र संगठनों के अनुरोध पर किया गया छात्र संघ चुनाव स्थगित

By Prabhat Khabar News Desk | July 27, 2024 7:16 PM

विभिन्न छात्र संगठनों के अनुरोध पर किया गया छात्र संघ चुनाव स्थगित, प्रतिनिधि, मुंगेर. मुंगेर विश्वविद्यालय द्वारा 8 अगस्त को होने वाले छात्र संघ चुनाव को दूसरी बार अगले आदेश तक के लिये स्थगित कर दिया गया है. इसके लिये विभिन्न छात्र संगठनों द्वारा विश्वविद्यालय से अनुरोध किया गया था. हालांकि, इसे लेकर एमयू के किसी भी कॉलेज और विद्यार्थियों द्वारा विश्वविद्यालय को आवेदन नहीं दिया गया था. छात्र संघ चुनाव के संयोजक सह डीएसडब्लू डॉ भवेशचंद्र पांडेय ने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा छात्र संघ चुनाव को अगले आदेश तक के लिये स्थगित कर दिया गया है. इसके लिये विभिन्न छात्र संगठनों द्वारा विश्वविद्यालय को आवेदन दिया गया था. विदित हो कि इससे पहले भी लोक सभा चुनाव को लेकर एमयू द्वारा छात्र संघ चुनाव को स्थगित किया गया था. इसके बाद अब दोबारा छात्र संघ चुनाव को अगले आदेश तक के लिये स्थगित कर दिया गया है. बताया गया कि विश्वविद्यालय द्वारा हाल में ही सत्र 2021-24 स्नातक पार्ट-3 का रिजल्ट जारी किया गया है. जबकि विश्वविद्यालय द्वारा जल्द ही सत्र 2024-26 पीजी सेमेस्टर-1 में नामांकन के लिये आवेदन की प्रक्रिया आरंभ की जानी है. ऐसे में छात्र संगठनों द्वारा नये विद्यार्थियों के मतदान से वंचित होने के कारण छात्र संघ चुनाव की तिथि को बढ़ाने का अनुरोध किया गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version