कुलपति ने संबंधित कॉलेज व विभागाध्यक्षों को अधिकारी शिक्षकों के लिए पहली कक्षा आवंटित करने का दिया निर्देश. प्रतिनिधि, मुंगेर. मुंगेर विश्वविद्यालय में वैसे तो राजभवन से नियुक्त केवल तीन अधिकारी ही हैं. जिसमें खुद प्रभारी कुलपति प्रो. संजय कुमार चौधरी, कुलसचिव कर्नल विजय कुमार ठाकुर तथा परीक्षा नियंत्रक डॉ. अमर कुमार शामिल हैं. जबकि शेष पदों पर विश्वविद्यालय के विभिन्न कॉलेजों के शिक्षक ही कार्यरत हैं. ऐसे में अब एमयू के शीर्ष पद पर बैठे शिक्षक अधिकारियों को भी प्रतिदिन एक कक्षा लेना होगा. जिसके लिए कुलपति द्वारा सभी कॉलेजों के प्राचार्य व विभागाध्यक्षों को ऐसे शिक्षक अधिकारियों के लिए पहली कक्षा का आवंटन करने का निर्देश दिया गया है. कुलपति के निर्देश पर जारी अधिसूचना में कहा गया है कि बिहार विश्वविद्यालय अधिनियम की धारा सात के तहत डीएसडब्ल्यू, प्राक्टर, रजिस्ट्रार, वित्त अधिकारी तथा परीक्षा नियंत्रक ही विश्वविद्यालय के पूर्णकालिक अधिकारी होते हैं. ऐसे में विश्वविद्यालय प्रशासन के सुचारू संचालन के लिए विश्वविद्यालय में जो भी शिक्षक अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं. वे अपनी उपलब्धता के अनुसार अपने-अपने महाविद्यालयों अथवा पीजी विभागों में प्रतिदिन केवल एक कक्षा संचालित करेंगे. ऐसे में संबंधित कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य अथवा पीजी हेड संबंधित विषय की दिनचर्या में अधिकारी शिक्षकों को पहली कक्षा का आवंटन सुनिश्चित करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है