ईस्ट जोन क्रिकेट टूर्नामेंट में एमयू की टीम विजयी

ईस्ट जोन अंतर विश्वविद्यालय क्रिकेट टूर्नामेंट में एमयू की क्रिकेट टीम ने अबतक सबसे अधिक चार विकेट पर 225 रन बना कर विजयी हुई

By Prabhat Khabar News Desk | February 14, 2025 7:33 PM

मुंगेर. ईस्ट जोन अंतर विश्वविद्यालय क्रिकेट टूर्नामेंट में एमयू की क्रिकेट टीम ने अबतक सबसे अधिक चार विकेट पर 225 रन बना कर विजयी हुई. जबकि प्रतिद्वंदी बिड़ला ग्लोबल यूनिवर्सिटी उड़ीसा की टीम 109 रन पर ऑल आउट हो गयी. डाॅ चंदन कुमार ने बताया कि इस मैच में मुंगेर विश्वविद्यालय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी केडीएस कॉलेज के गोलू कुमार ने सबसे ज्यादा रन 86 बनाया और 3 विकेट भी लिया. जबकि कोशी कॉलेज के हर्षित कुमार ने 66 रन बनाया और 2 विकेट भी लिये. वहीं अब शनिवार को विश्वविद्यालय क्रिकेट टीम का मुकाबला राधा गोविंद विश्वविद्यालय, झारखंड से होगा. टीम मैनेजर के रूप में डॉ संजय मांझी है. टीम की जीत पर कुलपति प्रो. संजय कुमार, कुलसचिव कर्नल विजय कुमार ठाकुर, डीएसडब्लूय प्रो. भवेशचंद्र पांडेय, परीक्षा नियंत्रक प्रो. अमर कुमार, डिप्टी रजिस्ट्रार डा. अंशु कुमार राय, ओएसडी डा. प्रियरंजन तिवारी, खेल अधिकारी डा. ओम प्रकाश, जेआरएस कॉलेज के प्राचार्य प्रो. देवराज सुमन आदि ने बधाई दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version