राजकीय महिला महाविद्यालय में गार्ड के लिये एमयू ने लिखा पत्र
राजकीय महिला महाविद्यालय में गार्ड के लिये एमयू ने लिखा पत्र
मुंगेर. मुंगेर विश्वविद्यालय के अंगीभूत कॉलेजों की सूची में अब तीसरे महिला कॉलेज का नाम जुड़ गया है. जिसका लोकापर्ण 7 फरवरी को ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी प्रगति यात्रा के दौरान जमुई में किया है. वहीं अब राजकीय महिला महाविद्यालय, जमुई के लोकापर्ण के बाद हैंडओवर की प्रत्याशा में विश्वविद्यालय द्वारा जमुई के जिला शिक्षा पदाधिकारी को पत्र लिखकर तत्कालिक तौर पर सुरक्षा गार्ड की मांग की है. बता दें कि सरकार द्वारा साल 2022 में ही एमयू के अंंतर्गत जमुई जिले में राजकीय महिला कॉलेज के निर्माण की स्वीकृति दी गयी थी. जिसका निर्माण बीएसईआइडीसी द्वारा किया गया. हलांकि अबतक बीएसईआईडीसी द्वारा उक्त महिला कॉलेज मुंगेर विश्वविद्यालय को हैंडओवर नहीं किया गया है. ऐसे में विश्वविद्यालय द्वारा जमुई के जिला शिक्षा पदाधिकारी को पत्र लिखा गया है. जिसमें बीएसईआईडीसी से दिन में दो तथा रात्रि के लिये दो सुरक्षा गार्ड का डिमांड किया गया है. हैंडओवर के बाद विश्वविद्यालय द्वारा उक्त कॉलेज का संचालन आरंभ किया जायेगा. कुलसचिव कर्नल विजय कुमार ठाकुर ने बताया कि राजकीय महिला कॉलेज, जमुई को सरकार द्वारा 2022 में ही एमयू के अंगीभूत कॉलेजों में शामिल किया गया है. वहीं मुख्यमंत्री द्वारा इसका लोकापर्ण भी कर दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है