खगड़िया को 1-0 से पराजित कर मुंगेर बना चैंपियन
अतिथियों ने विजेता व उप विजेता टीम को कप प्रदान किया
अतिथियों ने विजेता व उप विजेता टीम को कप प्रदान किया मुंगेर. ऑल इंडिया रविंद्र प्रसाद सिंह मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का गुरुवार को फाइनल मुकाबला खेला गया. इसमें मुंगेर ने खगड़िया को संघर्षपूर्ण मुकाबले में 1-0 से पराजित कर चैंपियन बना. विधायक प्रणव कुमार यादव, एमएलसी लालमोहन गुप्ता, जनसुराज के नेता मो शहाब मलिक ने विजेता एवं उप विजेता टीम को कप प्रदान किया. अतिथियों ने मैदान जाकर खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और गेंद में कीक मारकर मैच की शुरूआत की. खेल शुरू होते ही दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया. लेकिन खेल के 17 वें मिनट में मुंगेर टीम के जर्सी नंबर-14 विजेंद्र कुमार को जब मौका मिला तो उसने गेंद को गोल पोस्ट में पहुंचा दिया. 1-0 की बढ़त के साथ मुंगेर टीम के खिलाड़ियों ने दूसरे हाफ में खेलने उतरी. मुंगेर टीम रक्षात्मक खेल का प्रदर्शन करते हुए दूसरा गोल करने के प्रयास में जुटी रही. जबकि खगड़िया की टीम गोल बराबरी करने का प्रयास खेल के अंतिम समय तक जारी रखा, लेकिन उसे सफलता नहीं मिली. इस तरह मुंगेर की टीम 1-0 से फाइनल मुकाबला जीत लिया. मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मुंगेर टीम के विजेंदर कुमार को दिया गया, जबकि मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार गौतम को दिया गया. सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर का पुरस्कार भी मुंगेर के मो फैजान को दिया गया. खेल प्रारंभ होने से पहले अतिथियों के साथ ही फकीरा यादव, प्रभुनाथ शुक्ला, मनोज कुमार अरुण, अरुण कुमार अरुण, खेल प्रवक्ता महमूद आलम, शत्रुघ्न प्रसाद यादव, अजय कुमार सिंह, मोहम्मद फिरोज सहित अन्य गणमान्य लोगों स्व. रविंद्र प्रसाद सिंह के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है