मुंगेर. सीबीएसई बोर्ड द्वारा सोमवार को 10 वीं और 12 वीं का रिजल्ट दोपहर 2 बजे जारी कर दिया गया. वहीं रिजल्ट जारी होने के साथ मुंगेर जिले के सीबीएसई बोर्ड के विद्यार्थियों में रिजल्ट देखने की होड़ लग गयी. 10 वीं और 12 वीं में मुंगेर के विद्यार्थियों का रिजल्ट काफी बेहतर रहा. सीबीएसई द्वारा कक्षा दसवीं एवं बारहवीं परीक्षा में वरिष्ठ माध्यमिक सरस्वती विद्या मंदिर मुंगेर के विद्यार्थियों ने शानदार सफलता हासिल किया. विद्यालय के परीक्षा प्रमुख आनंद मोहन एवं सहप्रमुख आशीष कुमार ने बताया कि दसवीं की परीक्षा में विद्यार्थियों ने शत-प्रतिशत सफलता अर्जित किया है. 10 वीं की परीक्षा में विद्यालय के कुल 297 छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल हुए थे. जिसमें हर्ष राज हर्षित ने सर्वाधिक 97.8 फीसद अंक प्राप्त किया. जबकि अमिता कुमारी 94.8 फीसद, एंजल प्रवेश 94.4 फीसद अंक हासिल किया. विद्यालय के कुल 180 छात्र-छात्राओं ने 60 फीसद से अधिक अंक हासिल किया है. वहीं 12 वीं की परीक्षा में अभिनव राज 85.2 प्रतिशत, सुप्रिया कुमारी ने 80.8 अंक हासिल किया है. विद्यार्थियों की उपलब्धि पर प्रिंसिपल संजय कुमार सिंह, अमरनाथ केशरी, सरोज कुमारी, उपप्रधानाचार्य उज्ज्वल किशोर सिन्हा, बालिका खण्ड की प्रधानाचार्या कीर्ति रश्मि एवं प्राथमिक खण्ड के प्रभारी अविनाश कुमार बधाई दी. नोट्रेडेम के 10 बच्चों ने हासिल की 10 वीं में 90 प्रतिशत से अधिक अंक सीबीएसई बोर्ड के 10 वीं की परीक्षा में शहर के नोट्रेडेम एकेडमी, मुंगेर के 10 बच्चों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किये. जिसमें श्रद्धा सुमन ने सर्वाधिक 97.4% अंक हासिल किये. जबकि मानस्वी सिंह ने 95.2%, आस्था सिन्हा, प्रतीक्षा गुप्ता, रिमझिम कुमारी ने 94.8%, प्रियदर्शी पांडे, प्रार्थना प्रिया तथा अदिति शर्मा ने 94.6%, प्रज्ञा तेजस्वनी और सकीबा समीम ने 94% अंक हासिल कर मुंगेर व विद्यालय का नाम रौशन किया है. वहीं इसमें श्रद्धा सुमन ने अंग्रेजी तथा मानस्वी सिंह ने विज्ञान में 100 में 100 अंक हासिल किये. न्यू एरा के बच्चों ने 10 वीं व 12 वीं में किया शानदार प्रदर्शन सीबीसीएसई के 10 वीं व 12 वीं के रिजल्ट में न्यू एरा पब्लिक स्कूल के बच्चों ने भी शानदार प्रदर्शन किया. इस स्कूल के 43 बच्चों ने प्रथम व 15 बच्चों ने दूसरी श्रेणी से 12 वीं की परीक्षा उत्तीर्ण की. जिसमें भूमिका जैन ने 90.8%, प्रियूष कुमार 86.6%, अन्नया कुमारी 86%, नयन सिन्हा ने 83.4%, आकाश अग्रवाल ने 82.2 % तथा हर्ष अग्रवाल ने 81.2 % अंक हासिल किया. जबकि 10 वीं में सभी बच्चे पास हुये हैं. इसमें कुमार आर्यन ने सर्वाधिक 96.6%, अभिनव भार्गव ने 95%, कार्तिक ने 93%, हर्षित मेहता ने 92%, सैयद गुलाम सब्बीर ने 90.6%, मो. अकदस हुसैन ने 89.8%, ज्योति कुमारी ने 89.4% अंक हासिल किये. —————————————————– बॉक्स —————————————————— पारामाउंट एकेडमी के 97% बच्चे 12 वीं में हुये उत्तीर्ण तारापुर – केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) द्वारा सोमवार को 12 वीं के जारी किये गये परीक्षा परिणाम में तारापुर स्थित पारामाउंट एकेडमी के बच्चों ने बेहतर अंक हासिल किया है. 12 वीं में 97 प्रतिशत छात्र छात्रा उत्तीर्ण हुए हैं. जिसमें 96.4% अंक प्राप्त करने वाली छात्रा स्नीति मिश्रा पहले स्थान, 94.4 अंक लाने वाले यश राज दूसरे स्थान तथा 92% अंक लाने वाले जयंत राज तीसरे स्थान पर रहे. जबकि 89.6 % अंक अंशु कुमारी, 87.6% अंक अदिति कुमारी, 82℅ अंक आयुष सिंह, 81.8% अंक केशव नाथ मिश्रा व प्रिया रानी, 81.4% अंक शगुन कुमारी, 80.4% अंक शगुन कुमारी, अभिरंजन कुमार सिंह, रोहित कुमार चौधरी, आदर्श सिंह, मेहर अहमद ने हासिल किया. इधर छात्र छात्राओं की सफलता से विद्यालय के निदेशक महेश कुमार सिंह, अध्यक्ष आलोक झा, कुमारी अनुराधा, श्वेता मंजरी, परिमल किशोर झा, प्रिसिंपल उमेश पाठक ने छात्र-छात्राओं को बधाई दी. —————————————————————– बॉक्स —————————————————————— केएम एकेडमी के बच्चों ने किया शानदार प्रदर्शन असरगंज. असरगंज प्रखंड के केएम एकेडमी के बच्चों ने भी 12 वीं में शानदार सफलता हासिल की है. सीबीएसई के 12 वीं रिजल्ट में जहां स्कूल के रोहित राज ने सर्वाधिक 93.2% अंक हासिल किया है. वहीं इप्शिता चांद ने 93%, रायना किशोर ने 91.8%, जासमिन रानी और प्रभात सिंह ने 90%, अंजनी राय ने 88.8%, नंदनी वैभव ने 88.6%, लक्ष्मीश्री ने 88.4%, हीबा फैजल ने 88% तथा राबिया बसीर ने 88% अंक हासिल किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है