Munger Crime: बिहार के मुंगेर में पुरानी रंजिश को लेकर हिंसक संघर्ष, आधा दर्जन से अधिक घायल
Munger Crime: विवाद की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस मामले की जांच कर रही है. घायलों का बयान दर्ज किया जा रहा है. अब तक इस मामले में किसी कि गिरफ्तारी की सूचना नहीं है.
Munger Crime: मुंगेर. जिले के रामनगर थाना क्षेत्र के नोवा गढ़ी गांव में आपसी विवाद को लेकर दो गुटों के बीच हुई जमकर मारपीट हुई है. मारपीट में एक ही परिवार के 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घायलों को इलाज के लिए मुंगेर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. विवाद की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस मामले की जांच कर रही है. घायलों का बयान दर्ज किया जा रहा है. अब तक इस मामले में किसी कि गिरफ्तारी की सूचना नहीं है.
दोनों के बीच पुराना है विवाद
घटना के संबंध में बताया जाता है कि रामनगर थाना क्षेत्र के नोवा गढ़ी गांव निवासी धर्मेंद्र मंडल समरसेवुल पम्प का काम करके घर लौट रहा था, तभी गांव के ही केदार मंडल के बीच आपसी कहा सुनी हो गई. केदार मंडल ने ने पीड़ित धर्मेंद्र मंडल को कहा कि जब तुम्हारे पिता को गायब करबा दिए तो तुम लोग कुछ नहीं बिगाड़ पाए अब तुम लोगों को भी गायब कर दूंगा तो क्या करोगे. इसी बात को लेकर विवाद बढ़ गया और बाद में सब अपने-अपने घर चले गए.
Also Read: Union Budget 2024: बिहार को सड़क, एयरपोर्ट, मेडिकल कॉलेज और बिजनेस कोरिडोर का तोहफा
जांच में जुटी पुलिस
थोड़ी देर बाद केदार मंडल अपने कुछ लोगों के साथ धर्मेंद्र मंडल के घर पर आ कर गाली देने लगा, जिसका धर्मेंद्र ने विरोध किया. इसके बाद धर्मेंद्र मंडल सहित परिवार के 6 लोगों के साथ मारपीट किया, जिसमें सभी लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए. सभी का इलाज मुंगेर सदर अस्पताल में चल रहा है. घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. अब तक किसी पक्ष ने लिखित शिकायत नहीं की है. पुलिस ने इस मामले में अब तक किसी को हिरासत में नहीं लिया है.