21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Munger News: महिला मित्र के बुलावे पर उसके ससुराल गया था रोहित, पुलिस ने बरामद किया कंकाल

Munger News: मुंगेर में एक युवक की गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी. महिला के दूसरे प्रेमी बिट्टू की निशानदेही पर शंभूगंज थाना से रोहित का पुलिस ने युवक का कंकाल बरामद किया है.

Munger News: मुंगेर जिले के टेटियाबंबर थाना क्षेत्र के टेटिया गांव निवासी अरविंद सिंह ने अपने पुत्र रोहित कुमार के अपहरण का मामला थाना में दर्ज कराया था. जिसमें आधे दर्जन लोगों को नामजद किया गया था. इस मामले में पुलिस ने निशा कुमारी को जब जेल से रिमांड पर लेकर पूछताछ किया तो पता चला कि रोहित की 21 अक्तूबर को ही हत्या कर दी गयी थी. जिसके बाद पुलिस ने शंभूगज थाना क्षेत्र के धर्मपुरा गांव से बिट्टू को गिरफ्तार किया और उसकी निशानदेही पर धर्मपुरा गांव के बहियार से ही उसका शव बरामद किया.

21 अक्तूबर को घर से निकला था रोहित

टेटियाबंबर थाना क्षेत्र के टेटिया गांव निवासी अरविंद सिंह का युवा पुत्र रोहित कुमार घर से तारापुर के लिए निकला था. लेकिन लौट कर वह वापस घर नहीं आया. जिसके बाद पिता ने टेटियाबंबर थाना में रोहित के अपहरण का मामला दर्ज कराया. जिसमें एक महिला सहित आधे दर्जन लोगों को नामजद किया. पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर रोहित की बरामदगी के लिए दविश बनाना शुरू किया. तारापुर से लेकर बांका जिले के शंभूगंज थाना क्षेत्र में लगातार छापेमारी शुरू किया. पुलिस दविश के कारण एक नामजद महिला ने मुंगेर व्यवहार न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया.

प्रेमिका ने खोला रोहित के हत्या का राज

बांका जिला के शंभूगंज थाना क्षेत्र के धरमपुरा गांव निवासी राहुल कुमार पत्नी निशा कुमारी को टेटियाबंबर थाना पुलिस ने जेल से रिमांड पर लेकर पूछताछ की. उसने बताया कि वह रोहित को साल से जानती हूं. उसने ही तारापुर के कुशवाहा कॉलोनी में किराये पर मकान दिलाया था. जिसका किराया भी वहीं भरता था. वह मेरे रूम में आकर दो-दो, तीन-तीन दिन रूकता था. तीन महीना पहले रोहित मुझसे मिलने आया था. तभी मेरे ससुर सुशील सिंह पहुंच गये. रोहित को वहां देखा तो उसके साथ मारपीट किया और धमकी दिया था कि अगली बार पकड़े गये तो जान से मार देंगे. जिसके बाद मेरे ससुर मुझे लेकर धरमपुरा चले गये .

जहां मेरी पहचान बिट्टू कुमार से हुआ. हमदोनों आपस में बात करते थे और उसके साथ आपसी सहमती से शारिरिक संबंध भी बनाते थे. एक दिन बिट्टू ने मेरा मोबाइल चेक किया तो रोहित का नंबर देखकर आक्रोशित हो गया. 21 अक्तूबर को मैंने रोहित को मिलने के लिए अपने ससुराल बुलाया. तभी बिट्टू व संतोष कुमार दोनों मेरे घर पहुंच गये. मेरे ससुर सुशील सिंह, सांस प्रेमा देवी, बिट्टू कुमार, संतोष कुमार, लालु कुमार सभी मिलकर रोहित को मारने लगे. जब रोहित सीढी से छत की ओर भागा तो मेरे चचेरा भैंसुर मनोज कुमार ने गोली चला दी. गोली रोहित के सर के पिछे लगा और उसकी मौत हो गयी. जिसके बाद सभी ने मिलकर शव को बहियार में छिपा दिया.

Also Read: Sharda Sinha Health Update: शारदा सिन्हा की बिगड़ी तबीयत, दिल्ली AIIMS के ICU में वेंटिलेटर पर किया गया शिफ्ट

गिरफ्तार बिट्टू की निशानदेही पर रोहित का पुलिस ने कंकाल किया बरामद

पुलिस ने छापेमारी कर धरमपुरा गांव से बिट्टु कुमार को गिरफ्तार किया. जिसकी निशानदेही पर पुलिस ने धरमपुरा बहियार से रोहित का सोमवार को शव बरामद किया. बिट्टू ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में कहा कि उसका घर तारापुर के नवादा गांव में है. वह अपने ननिहाल धरमपुर में रहता है. निशा और उसके बीच प्यार था. जबकि उसके घर में कोई नहीं रहता था तो हम उसके घर आते-जाते थे. 21 अक्तूबर को धरमपुरा गांव के संतोष कुमार ने फोन कर बताया कि तुम्हारी प्रेमिका से मिलने रोहित आया है. जिसके बाद मैं और संतोष उसके घर पहुंचे. निशा के ससुर, देवर और हमलोग मिलकर रोहित को मारने-पीटने लगे. जब व सीढी से छत की ओर भागा तो गांव के मामा मुन्ना कुमार उर्फ मनोज कुमार ने गोली चला दी. जिससे रोहित की मौत हो गयी.

कहते है पुलिस अधीक्षक

पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद ने बताया कि टेटिया बांव निवासी अरविंद सिंह ने अपने पुत्र रोहित के अपहरण का मामला टेटियाबंबर थाना में दर्ज कराया था. इस मामले में नामजद निशा कुमारी ने न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया था. जिसे रिमांड पर लेकर पूछताछ की गयी थी. जिसके बाद बिट्टू कुमार को गिरफ्तार किया गया. जिसकी निशानदेही पर रोहित का क्षत-विक्षत शव बरामद किया गया. दोनों ने रोहित हत्याकांड में अपनी संलिप्ता स्वीकार किया है. पुलिस अन्य फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें