Munger news : मेडिसिन में 06 सीटों पर शुरू होगी डीएनबी की पढ़ाई

Munger news : नेशनल इंट्रेंस टेस्ट द्वारा मेडिसिन में पीजी करने को इच्छुक जूनियर डॉक्टर अब मुंगेर सदर अस्पताल में डीएनबी कोर्स कर पाएंगे.

By Sharat Chandra Tripathi | June 29, 2024 7:02 PM
an image

Munger news : मुंगेर सदर अस्पताल में मेडिसिन में डिप्लोमा ऑफ नेशनल बोर्ड (डीएनबी) के लिए सभी कागजी व अन्य आवश्यक प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है. इसके लिए अंतिम रूप से सदर अस्पताल द्वारा मेडिसिन में डीएनबी कोर्स करनेवाले जूनियर डॉक्टरों के लिए जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, भागलपुर से एमओयू भी साइन कर लिया गया है. साल 2025 के आरंभ से ही सदर अस्पताल में डीएनबी की 06 सीटों के लिए जूनियर डॉक्टर भी मिल जाएंगे. इससे अस्पताल को दोहरा फायदा होगा.

जेएलएनएमसीएच से किया गया है एमओयू

सदर अस्पताल को मेडिसिन के लिए डीएनबी कोर्स को लेकर सरकार से साल 2023 में ही स्वीकृति मिल गयी थी. स्टेट व सेंट्रल की टीमों द्वारा न केवल अस्पताल में डीएनबी कोर्स आरंभ करने के लिए निरीक्षण किया गया है, बल्कि अस्पताल प्रबंधन द्वारा इसके लिए सभी कागजी कार्यवाही भी पूरी कर ली गयी है. 12 जून को अस्पताल उपाधीक्षक डॉ रमन कुमार तथा अस्पताल प्रबंधक तौसिफहसनैन ने जेएलएनएमसीएच जाकर एमओयू भी साइन कर लिया है. इसके बाद अब अस्पताल में डीएनबी कोर्स की पढ़ाई की सभी प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है. साथ ही इसके लिए सभी तैयारी भी पूरी कर ली गयी है. बताया गया कि नेशनल इंट्रेंस टेस्ट द्वारा मेडिसिन में पीजी करने को इच्छुक जूनियर डॉक्टर अब मुंगेर सदर अस्पताल में डीएनबी कोर्स कर पाएंगे. एमओयू होने के बाद अब मुंगेर से मेडिसिन में डीएनबी करने वाले जूनियर डॉक्टर नियमानुसार अपनी एक साल की ट्रेनिंग जेएलएनएमसीएच में कर पाएंगे.

सिविल सर्जन कार्यालय के निचले तल को किया गया है चिह्नित

अस्पताल प्रबंधन ने डीएनबी कोर्स के लिए सिविल सर्जन कार्यालय के निचले तल को चिह्नित किया गया है, जहां डीएनबी कोर्स के लिए कक्षाओं का संचालन होगा. मुंगेर सदर अस्पताल में मेडिसीन में डॉ रमन, डॉ के रंजन तथा डॉ रामप्रवेश डीएनबी कोर्स कराएंगे. अस्पताल उपाधीक्षक डॉ रमन कुमार डीएनबी कोर्स के विभागाध्यक्ष होंगे. प्रत्येक चिकित्सक के अंडर में दो-दो सीटें होंगी. साल 2024 में नीट पीजी स्थगित हो जाने के कारण अब संभवत 2025 के आरंभ में मुंगेर सदर अस्पताल को अपने मेडिसीन के 06 डीएनबी कोर्स के लिए जूनियर डॉक्टर मिल जाएंगे.

सदर अस्पताल को होगा दोहरा फायदा

सदर अस्पताल में मेडिसिन में डीएनबी कोर्स आरंभ होने से खुद मुंगेर सदर अस्पताल को दोहरा फायदा होगा. एक ओर जहां मेडिसिन में पढ़ाई आरंभ होने से सदर अस्पताल भी मेडिकल कॉलेजों के एक यूनिट के रूप में डेवलप होगा, वहीं लंबे समय से चिकित्सकों की कमी से जूझ रहे अस्पताल प्रबंधन को अब प्रत्येक वर्ष 06 जूनियर डॉक्टर मिलेंगे. इनकी पढ़ाई के दौरान अस्पताल प्रबंधन द्वारा इनकी ड्यूटी भी विभिन्न वार्डों में लगायीजायेगी. ऐसे में सदर अस्पताल में चिकित्सीय सेवाएं सुदृढ़ होंगी. सदर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ रमन कुमार ने बताया कि मुंगेर में मेडिसिन में डीएनबी कोर्स के लिए जेएलएनएमसीएच, भागलपुर के साथ एमओयू साइन किया गया है.नीट पीजी परीक्षा इस वर्ष स्थगित हो गयी है. ऐसे में 2025 के आरंभ में मुंगेर सदर अस्पताल को डीएनबी की 06 सीटों के लिए जूनियर डॉक्टर मिल जाएंगे. मुंगेर को पेडियाट्रिक में भी डीएनबी कोर्स की स्वीकृति मिली है, जिसके लिए कागजी प्रक्रिया पूर्ण की जा रही है.

Exit mobile version