19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Munger news : नशे का एक ही इंजेक्शन कई युवा कर रहे इस्तेमाल, हो रहे एचआइवी संक्रमित

Munger news : बीते दिनों 15 से 20 आयु वर्ग के दो युवा एचआइवी पॉजिटिव मिले हैं. उनका इलाज सदर अस्पताल के एआरटी सेंटर में किया जा रहा है.

Munger news : मुंगेर जिले में इस समय ड्रग्स और नशे की लत युवाओं को अपनी जद में ले रही है. मोबाइल का गलत इस्तेमाल भी केवल मुंगेर ही नहीं, बल्कि पूरे देश में एक बड़ी समस्या है. ऐसे में मुंगेर जिले में एचआइवी जैसी बीमारियां युवाओं को अपने आगोश में लेना शुरू कर दी हैं. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, बीते दिनों 15 से 20 आयु वर्ग के दो युवा एचआइवी पॉजिटिव मिले हैं. उनका इलाज सदर अस्पताल के एंटी-रेट्रोवायरल थेरेपी (एआरटी) सेंटर में किया जा रहा है.

15 से 20 आयु वर्ग के दो एचआइवी पीड़ित मिले

बताया गया कि आमतौर पर नशे के एक इंजेक्शन का इस्तेमाल एक से अधिक युवा करते हैं. कई बार ड्रग्स लेने के दौरान युवा इंजेक्शन लेने के बाद उसे दोबारा इस्तेमाल कर लेते हैं. इससे युवाओं में एचआइवी के मामले बढ़ जाते हैं. इसके अतिरिक्त मुंगेर में इन दिनों ड्रग्स के मामले सामने आना आम बात हो गयी है. इसमें युवाओं की संलिप्तता अधिक होती है. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, जिले में अबतक 15 से 20 आयु वर्ग के दो एचआइवी पीड़ित युवा पाये गये हैं. उनका इलाज चल रहा है. मुंगेर के एआरटी सेंटर में अबतक दोनों युवाओं समेत 743 एचआइवी मरीजों का इलाज किया जा रहा है.

मोबाइल का गलत इस्तेमाल भी है कारण

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, जिले में युवाओं के बीच एचआइवी के मामले बढ़ने का एक बड़ा कारण मोबाइल फोन का गलत इस्तेमाल भी है. युवा वर्ग मोबाइल पर गलत चीजों को देखकर गलत कार्य करने लग जाते हैं अथवा सेक्स की सही जानकारी नहीं होने की स्थिति में गलत चीजों की ओर आकर्षित हो जा रहे हैं. इससे युवाओं में एचआइवी के मामले भी बढ़ने लगे हैं. ऐसे में जरूरी है कि युवाओं को मोबाइल का सही इस्तेमाल करने के साथ ही एचआइवी जैसी बीमारियों के प्रति भी जागरूक किया जाये.

मुंगेर में लगातार बढ़ रहे ड्रग्स के मामले

मुंगेर शहर में इस समय बड़ी समस्या ड्रग्स और नशे का बढ़ता कारोबार है. इसमें अधिकांश युवा शामिल हैं. ड्रग्स के नशे में मुंगेर के युवा हाल के दिनों में कई अपराध में भी संलिप्त होने लगे हैं. 02 जून को भी शहर के लालदरवाजा में एक वृद्ध दंपती को बंधक बनाकर लूटपाट करने के मामले में पुलिस ने चार युवाओं को गिरफ्तार किया था, जो स्मैकिया थे. इसके अतिरिक्त मई माह में मुफस्सिल थाना क्षेत्र में शहर के एक व्यवसायी के पुत्र को भी ड्रग्स का पैसा बकाया रहने के कारण ही गोली मार दी गयी थी. हाल के दिनों में कई आपराधिक मामनों में नशे की लत वाले युवाओं की संलिप्तता सामने आयी है.

युवाओं को जागरूक करने की जरूरत

संचारी रोग पदाधिकारी डाॅ ध्रुव कुमार ने बताया कि युवा तेजी से एचआइवी एड्स से ग्रसित हो रहे हैं. मोबाइल पर गलत नंबरों पर ऑनलाइन चैटिंग और अनवांटेड कॉल की गिरफ्त में आकर युवा उस चक्कर में पड़ कर गलत संसर्ग में जाने के कारण एड्स का शिकार हो रहे हैं. नशे की लत से भी युवा एचआइवी के शिकार हो रहे हैं. इसके लिये जरूरी है कि युवाओं को एचआइवी के प्रति जागरूक किया जाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें