23.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Munger News : दुर्गा पूजा में पर्याप्त रोशनी का दावा फेल, सैकड़ों लाइटें हैं बंद

मुंगेर नगर निगम क्षेत्र में 4888 स्ट्रीट व 92 हाईमास्ट लाइटें लगी हैं. फिर भी कई इलाके इन दिनों अंधेरे में हैं. आजाद चौक व चौक बाजार में दर्जन भर स्ट्रीट लाइटें खराब पड़ी हैं. ऐसे में दुर्गापूजा के दौरान श्रद्धालुओं को परेशानी होगी.

Munger News : मुंगेर. मुंगेर नगर निगम दुर्गा पूजा में पर्याप्त रोशनी उपलब्ध कराने का दावा करता है, लेकिन निगम क्षेत्र की बुझी स्ट्रीट व हाईमास्ट लाइटें इस दावे को आईना दिखा रही हैं. खराब पड़ी लाइटों को दुरुस्त करने के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की जा रही है. हाल यह है कि निगम क्षेत्र में कुल 4888 स्ट्रीट लाइट व 92 हाई मास्ट लाइटें लगी हैं. लेकिन शाम होते ही शहर के कई क्षेत्रों व गली-मुहल्ले की सड़कों पर अंधेरा छा जाता है. क्योंकि सैंकड़ों की संख्या में लाइटें खराब पड़ीहैं. ऐसे में दुर्गापूजा के दौरान श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना करना पड़ेगा.

वार्डों से निगम को रोज आ रहे लाइट ठीक करने के कॉल

मुंगेर नगर निगम के 45 वार्ड की सड़कों पर रोशनी के लिए स्ट्रीट लाइट लगाने का काम छह-सात वर्ष पहले शुरू हुआ. शुरुआत में ईएसएल कंपनी ने शहर में स्ट्रीट लाइट लगाने का टेंडर लिया. उसके द्वारा शहर में 10538 लाइटें लगाने का दावा किया गया है. जबकि लाइटों को दुरुस्त करने की जिम्मेदारी भी सात वर्षों के लिए नगर विकास एवं आवास विकास ने ईएससीएल कंपनी को दिया. शुरुआत में तो लाइटें जगमग कर रही थीं. लेकिन जैसे-जैसे समय बीतता गया, लाइटें बुझने लगीं. वर्तमान में 300 से अधिक लाइटें खराब पड़ीहैं. जबकि विभिन्न वार्डों से खराब लाइटों की शिकायत मिल रही है. मरम्मत के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति हो रही है. इधर नगर निगम की ओर से अपने स्तर से 45 वार्डों में 3350 लाइट लगाने का दावा किया जा रहा है. यह लाइट लगाने का जिम्मा निगम ने अपने स्तर से रांची की एक एजेंसी को दिया था. दो वर्ष रखरखाव की जिम्मेदारी दी गयी है. लेकिन शहर में लगी नयी लाइटों की स्थिति भी खराब है. हर दिन वार्डों से स्ट्रीट लाइट ठीक करने के कॉल निगम के अधिकारियों को आ रहे हैं.

शहर में लगी हैं 92 हाइमास्ट लाइटें, कई पड़ी हैं खराब

मुंगेर नगर निगम प्रशासन के अनुसार शहर में 92 हाईमास्ट लाइट लगी है. नगर निगम की मानें तो उसके द्वारा शहर में कुल 40 हाईमास्ट लाइटें लगायी गयी हैं. जबकि ईएसएल के प्रतिनिधि बताते हैं कि 52 स्ट्रीट लाइटों की देख-रेख उनके जिम्मे है. जो डुडा, आरसीडी, सांसद व विधायक फंड से लगा है. निगम प्रशासन के अनुसार, लाइट लगाने वाली कंपनी को दो साल रखरखाव की जिम्मेदारी दी गयी है. बावजूद कंकड़ घाट और वार्ड नंबर 33 में इनकी हाईमास्ट लाइट पिछले कई महीनों से बंद पड़ीहै. जबकि ईएसएल कंपनी, जो 52 हाई मास्ट लाइट का रखरखाव का करती है, उसके क्षेत्र में शहर के प्रमुख कौड़ा मैदान, सदर अस्पताल महिला वार्ड की तरफ का हाई मास्ट लाइट महीनों से खराब पड़ीहै. जबकि मुंगेर-जमालपुर मुख्य मार्ग, बिंदवारामोड़ के पास लगी हाई मास्ट लाइट भी खराब है.

कहते हैं सिटी मैनेजर

मुंगेर नगर निगम की ओर से 3350 स्ट्रीट लाइटें और 40 हाईमास्ट लाइटें लगायी गयी हैं. जहां से भी खराब होने की सूचना मिलती है, लाइट लगाने वाली एजेंसी के मिस्त्री उसे तत्काल दुरुस्त कर रहे हैं.कंकड़ घाट में बाढ़ का पानी आ जाने से हाइमास्ट लाइट खराब हो गयी है. उसे एक-दो दिनों में ठीक कर लिया जायेगा. बाकी लाइटें जल रही हैं.
-एहतशाम हुसैन, सिटी मैनेजर

कहते हैं ईएसएल कंपनी के प्रतिनिधि

ईएसएल ने 1538 स्ट्रीट लाइटें लगा रखी हैं. इसके रखरखाव की जिम्मेदारी उनकी कंपनी के पास है. वर्तमान में 70 से 80 स्ट्रीट लाइटें खराब हैं. इसे एक-दो दिनों में दुरुस्त कर लिया जायेगा. जहां से भी शिकायत आती है, तत्काल मिस्त्री भेज कर उसे ठीक कराया जाता है. उनकी कंपनी 52 हाईमास्ट लाइटों का रखरखाव कर रही है. इसमें कौड़ा मैदान और बिंदवारामोड़ पर लगी हाईमास्ट लाइट वायर प्राब्लम के कारण खराब हुई है. इसे दो दिनों में ठीक कर लिया जायेगा.
-जीवेश, ईएसएल कंपनी के प्रतिनिधि

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें