Loading election data...

हीट वेव के चपेट में मुंगेर, लगातार बीमार हो रहे लोग

पिछले एक सप्ताह में सदर अस्पताल में हीट वेव के 7 मरीज भर्ती हो चुके हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | June 14, 2024 10:23 PM

मुंगेर. जिले में मौसम का पारा कम होने के बावजूद गर्मी और उमस के कारण लगातार लोग हीट वेव का शिकार हो रहे हैं. शुक्रवार को भी सदर अस्पताल में हीट वेव के एक मरीज को भर्ती किया गया. जबकि पिछले एक सप्ताह में सदर अस्पताल में हीट वेव के 7 मरीज भर्ती हो चुके हैं. दस्त व डायरिया के प्रतिदिन दर्जनों मरीज सदर अस्पताल में भर्ती हो रहे हैं. शुक्रवार को सदर अस्पताल में हीट वेव के शिकार दलहट्टा निवासी वीरेंद्र यादव के 18 वर्षीय पुत्र रौशन कुमार को भर्ती किया गया. जिसका इलाज चल रहा है. जबकि एक सप्ताह में अबतक 7 हीट वेव के मरीज भर्ती हो चुके हैं. जिसमें सदर प्रखंड के दरियापुर निवासी 48 वर्षीय शाकिर, लालदरवाजा गंगानगर निवासी 59 वर्षीय उपेंद्र यादव, विनोद झा की 45 वर्षीय पत्नी नंदनी देवी, खगड़िया महेशखूंट निवासी राजीव कुमार सिंह की 18 वर्षीय पुत्री दीपाली कुमारी, शहर के लल्लू पोखर निवासी शंकर सहनी की 51 वर्षीय पत्नी मालती देवी तथा बेगूसराय जिले के आहो गांव निवासी विक्रम कुमार की 20 वर्षीय पुत्री छोटी कुमारी शामिल है. इस साल भीषण गर्मी ने जिले में जहां हीट वेब के मरीजों की संख्या सदर अस्पताल में बढ़ा दिया है. वहीं दस्त व डायरिया के प्रतिदिन दर्जनों मरीज सदर अस्पताल में भर्ती हो रहे हैं. सदर अस्पताल में जहां जून माह के केवल 14 दिनों में ही दस्त व डायरिया के 201 मरीज भर्ती हुये हैं. वहीं मई माह में इसके लगभग 500 से अधिक मरीज भर्ती हुये थे. इसके अतिरिक्त भीषण गर्मी व उमस के कारण जून माह के 14 दिनों में दस्त् व डायरिया से पीड़ित 20 से अधिक बच्चे भर्ती हो चुके हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version