मुंगेर जेल के कैदी की पटना में मौत, मारपीट में हुआ था घायल, मुआवजे के लिए परिजनों ने किया सड़क जाम

मुंगेर जेल में मारपीट में घायल कैदी की पटना में मौत हो गई. शव मुंगेर पहुंचते ही आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया. सदर एसडीओ और एसडीपीओ के आश्वासन के बाद लोग शांत हुए. 20 जून को कैदियों के बीच हुई मारपीट में कैदी को ईंट से मार कर बुरी तरह घायल कर दिया गया था.

By Anand Shekhar | July 2, 2024 9:02 PM

Munger News: मुंगेर मंडल कारा में 20 जून को कैदियों के बीच हुई मारपीट में घायल कैदी की रविवार की रात पटना में इलाज के दौरान मौत हो गई. मंगलवार को कैदी का शव जैसे ही मुंगेर के कासिम बाजार थाना क्षेत्र के मकसुसपुर पहुंचा, परिजनों में कोहराम मच गया. मृतक के परिजनों और स्थानीय ग्रामीणों ने मुआवजे और जांच की मांग को लेकर शव के साथ मकसुसपुर में सड़क जाम कर दिया. सूचना पर वहां पहुंचे सदर एसडीओ और एसडीपीओ द्वारा जांच के आश्वासन पर लोग शांत हुए और जाम समाप्त हुआ.

पटना में इलाज के दौरान हो गयी कैदी की मौत

मुंगेर मंडल कारा में बंद दो कैदी कपिलदेव मंडल और धीरज कुमार के बीच मारपीट की घटना हुई थी. जिसमें हत्या के मामले में जेल में बंद कैदी 30 वर्षीय कैदी धीरज कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया था. जिसे मंडल कारा प्रबंधन द्वारा इलाज के लिये सदर अस्पताल लाया गया था. जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए पहले भागलपुर और फिर पटना पीएमसीएच रेफर किया गया था. वहीं पटना में इलाज के दौरान रविवार की रात कैदी धीरज कुमार की मौत हो गयी. सोमवार को पटना में पोस्टमार्टम के बाद रात करीब 10.30 बजे मृत कैदी का शव उसके घर कासिम बाजार थाना क्षेत्र के मकससपुर पहुंचा. शव पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया.

मुंगेर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

मौत की जांच और मुआवजे की मांग को लेकर सड़क किया जाम

मंगलवार की सुबह मृत कैदी के परिजन और ग्रामीण मुआवजा और जांच की मांग को लेकर हंगामा करने लगे. हंगामा कर रहे लोगों ने शव के साथ मकससपुर सड़क पर टायर जलाते हुए प्रदर्शन करते हुए सड़क जाम कर दिया. सड़क जाम की सूचना पर सदर एसडीओ शैलेन्द्र कुमार, डीएसपी राजेश कुमार, सदर बीडीओ विकास कुमार, कासिम बाजार थानाध्यक्ष ध्रुव कुमार दल बल के साथ पहुंचे.

परिजनों से डीएम को संबोधित मांगों का आवेदन लेकर एसडीओ ने हरसंभव जांच व सहायता का आश्वासन देकर जाम को समाप्त कराया. सदर बीडीओ ने पारिवारिक लाभ योजना के तहत 20 हजार का चेक तथा मेयर कुमकुम देवी ने कबीर अन्तयेष्टि योजना के तहत 3 हजार दिया. इस बीच दाह संस्कार के लिए परिजनों के पास पैसा नहीं रहने पर भाजपा नेता सह एमएलसी लाल मोहन गुप्ता तथा भाजपा जिलाध्यक्ष प्रो. अरूण कुमार पोद्दार ने 6 हजार रुपये नगद दिया.

also read: नेपाल में बारिश से बिहार की नदियां उफान पर, कटाव में बह रहे घर, मंडरा रहा बाढ़ का खतरा

जेल प्रशासन के प्रति था परिजनों में आक्रोश

मृतक के परिजनों ने जेल प्रशासन के प्रति आक्रोश व्यक्त किया. परिजनों ने बताया कि 20 जून की दोपहर जेल में मारपीट हुई थी. लेकिन उन लोगों को शाम 6.30 बजे इसकी सूचना दी गई. जबतक घायल भागलपुर पहुंच चुका था. घायल की मौत रविवार की रात हुई. लेकिन सोमवार को शव का पोस्टमार्टम के बाद रात 10.30 बजे शव उन लोगों को सुपुर्द किया गया. जानकारी के अनुसार वर्ष 2021 में कपिलदेव मंडल ने कुल्हाड़ी से काट कर अपनी भाभी की हत्या कर दी थी. जिसमें कपिलदेव मंडल, उसका चचेरा भाई मृतक धीरज कुमार और बिट्टू कुमार जेल में था. मामले का ट्रायल न्यायालय में चल रहा है.

Next Article

Exit mobile version