Munger News : अमित झा, मुंगेर. प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना को एक साल पहले ही मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना से जोड़ा गया है. इसमें अब साल 2011 की जनगणना में शामिल लाभुकों के साथ राशन कार्डधारियों का भी आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनाना जाना है. इसके लिए सरकार द्वारा बीते साल जहां सभी जनवितरण केंद्रों पर शिविर लगाकर राशन कार्डधारियों का आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा. सरकार द्वारा 18 जुलाई से लाभुकों का आयुष्मान कार्ड बनाने को लेकर जिले के सभी जनवितरण केंद्रों पर दूसरे चरण में विशेष शिविर लगाया जा रहा है. लेकिन मुंगेर जिला आयुष्मान कार्ड बनाने में पूरी तरह विफल हो रहा है. क्योंकि 18 जुलाई से 7 अगस्त तक आयोजित हो रहे इस विशेष शिविर में जिले में कुल 7,58,806 लाभुकों के गोल्डन कार्ड बनाने का लक्ष्य रखा गया है, लेकिन विशेष शिविर के 18 दिन में अबतक केवल 31,266 लाभुकों का ही आयुष्मान कार्ड बन पाया है.
18 जुलाई से चलाया जा रहा विशेष अभियान
आयुष्मान कार्ड से वंचित जिले के लाभुकों का आयुष्मान कार्ड बनाने को लेकर स्वास्थ्य विभाग तथा सभी सरकारी कार्यालयों के सहयोग से 18 जुलाई से ही विशेष शिविर लगाया जा रहा है. जिसमें जिले के सभी जन वितरण केंद्र पर आयुष्मान भारत योजना के वीएलए तथा पंचायती राज विभाग के कार्यपालक सहायकों को लगाया गया है. जबकि संबंधित क्षेत्र के प्रशासनिक अधिकारी व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ जनप्रतिनिधि को भी इसके लिये सही से प्रचार प्रसार करने तथा योजना से वंचित लाभुकों का गोल्डन कार्ड बनाने का निर्देश सरकार द्वारा दिया गया है. जिसमें सरकार द्वारा विशेष शिविर का आयोजन सभी जनवितरण केंद्रों पर 7 अगस्त तक संचालित किये जाने का निर्देश दिया गया है.
आयुष्मान कार्ड निर्माण में राज्य में पिछड़ा मुंगेर
मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत आयुष्मान कार्ड बनाने के मामले में मुंगेर जिला पूरी तरह पिछड़ा गया है. हाल यह है कि सूबे के सभी जिलों में 18 जुलाई से 7 अगस्त तक संचालित विशेष शिविर में सबसे कम आवेदन मुंगेर जिला में ही आया है. जिसमें इस दौरान केवल 31,266 लाभुकों का ही आयुष्मन कार्ड बन पाया है. जबकि जिले में शिविर आरंभ होने के पूर्व कुल 7 लाख 58 हजार 806 लाभुक आयुष्मान कार्ड से वंचित थे. वहीं विशेष शिविर में केवल 4 दिन ही शेष रह गया है. ऐसे में मुंगेर जिला योजना का लाभ लाभुकों को देने में पूरी तरह पिछड़ गया है.
जिले में 7.27 लाख लाभुक आयुष्मान कार्ड से वंचित
बता दें कि जिले में आयुष्मान भारत योजना के तहत कुल 9 लाख 86 हजार 734 लाभुकहै. जिसमें यदि शिविर में बनाये गये 31,266 लाभुकों को जोड़कर अबतक कुल 2 लाख 74 हजार 324 लाभुकों का ही आयुष्मान कार्ड बन पाया है. जबकि अबतक कुल 7 लाख 27 हजार 540 लाभुक आयुष्मान कार्ड के लाभ से वंचित हैं. अब ऐसे में जिले में मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना को लेकर स्वास्थ्य विभाग के कार्य को समझा जा सकता है.
कहते हैं अधिकारी
प्रखंडवार लक्ष्य और अबतक की उपलब्धि
- प्रखंड -लक्ष्य -शिविर में बने आयुष्मान कार्ड
- असरगंज -45,853 -1,506
- बरियारपुर -65,731 -2,515
- धरहरा -80,693 -2,172
- जमालपुर -94,337 -5,380
- हवेली खड़गपुर -1,20,026 -2,032
- मुंगेर/सदर -1,79,946 -2,356
- संग्रामपुर -62,517 -977
- तारापुर -65,400 -1,079
- टेटियाबंबर -44,303 -1,052