मुंगेर लोकसभा: एनडीए प्रत्याशी ललन सिंह ने किया नामांकन

उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा, मंत्री सुनील व विजय चौधरी भी नामांकन जुलूस में हुए शामिल

By Prabhat Khabar News Desk | April 20, 2024 10:33 PM

मुंगेर. एनडीए की ओर से जदयू प्रत्याशी राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने शनिवार को मुंगेर लोकसभा क्षेत्र से अपना नामांकन किया. उन्होंने मुंगेर संसदीय क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी सह जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह के समक्ष चार सेटों में अपना नाम निर्देशन पत्र समर्पित किया. इससे पूर्व भव्य नामांकन सह आशीर्वाद यात्रा निकाली गयी. इसमें राज्य के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी व विजय कुमार सिन्हा समेत राज्य सरकार के कई मंत्री, विधायक और भारी संख्या में उनके समर्थकों ने भाग लिया. नामांकन से पहले ललन सिंह ने माता चंडिका स्थान पहुंच कर पूजा-अर्चना की. इसके बाद दिलीप बाबू धर्मशाला से उनके नेतृत्व में नामांकन सह आशीर्वाद यात्रा निकली. खुली जीप में ललन सिंह सवार थे. उनके पीछे हजारों की संख्या में समर्थक चल रहे थे. जुलूस मुख्य बाजार से होकर गुजरी. राजीव गांधी चौक के समीप खुले वाहन पर राज्य के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा, मंत्री विजय चौधरी एवं सुनील कुमार सवार हुए. जबकि आधा दर्जन से अधिक विधायकों ने उनके नामांकन जुलूस में भाग लिया. ढाक की थाप पर समर्थक नरेंद्र मोदी-नीतीश कुमार जिंदाबाद, ललन सिंह जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे. ललन सिंह के नामांकन सह आशीर्वाद यात्रा में मुंगेर, जमालपुर, सूर्यगढ़ा, लखीसराय, बाढ़ और मोकामा छह विधानसभा से आये उनके समर्थकों ने भाग लिया.

2019 की विरोधी नीलम 2024 में बनीं ललन की प्रस्तावक

मुंगेर. राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने चार सेटों में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. एक सेट में मुंगेर जदयू के जिलाध्यक्ष नचिकेता प्रस्तावक बने. जबकि दूसरे सेट में रामानंद मंडल, तीसरे सेट में एमएलसी नीरज कुमार एवं चौथे सेट में मोकामा की विधायक नीलम देवी प्रस्ताव बनी हैं. विदित हो कि नीलम देवी बाहुबली नेता अनंत सिंह की पत्नी है, जो वर्ष 2019 में ललन के विरोध में मुंगेर लोकसभा से चुनाव लड़ी थी. इसमें उनको ललन सिंह से हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन बदले राजनीतिक परिवेश में विधायक नीलम देवी 2024 के लोकसभा चुनाव में उनके प्रस्ताव बन गयी.

Exit mobile version