14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुंगेर मैराथन 2024 : पुरुष वर्ग में अभिषेक व महिला वर्ग में रोजी सिद्दकी ने मारी बाजी

विजेता प्रतिभागियों को अभिनेत्री मंदिरा बेदी, प्रमंडलीय आयुक्त, जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक ने चेक, मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित

मुंगेर. मुंगेर जिला स्थापना समारोह के समापन पर गुरुवार को 42.195 किलोमीटर के फुल मुंगेर मैराथन-2024 का आगाज शहीद स्मारक स्थल हेरूदियारा से किया गया. मैराथन खेलेगा बिहार-तो खिलेगा बिहार, बिहार सरकार की मेडल लाओ-नौकरी पाओ व फिट मुंगेर-हिट मुंगेर के थीम पर आधारित था. इसका उद्घाटन बॉलीवुड अभिनेत्री सह फिटनेस एक्सपर्ट मंदिरा बेदी, प्रमंडलीय आयुक्त संजय कुमार सिंह, जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद ने गुब्बारा उड़ा कर किया. इसके साथ ही झंडी दिखाकर व स्टार्ट फायरिंग के साथ ही बड़ी संख्या में धावक दौड़ पड़े.

पुरुष वर्ग में अभिषेक व महिला वर्ग में रोजी ने मारी बाजी

शहीद स्मारक हेरूदियारा से धावकों का दौड़ शुरू हुई, राष्ट्रीय उच्च पथ 80 पर स्टार्ट फायरिंग होते ही धावक दौड़ पड़े. मैराथन में शामिल धावकों ने हेरूदियारा से फरदा, हेमजापुर होते हुए बाहाचौकी और बाहाचौकी से हेरूदियारा शहीद स्मारक तक चार चक्कर लगाये और फुल मैराथन 42.195 किलोमीटर की दौड़ पूरी की. पुरुष वर्ग में मध्य प्रदेश सतना के अभिषेक सोनी ने 2:23 घंटे में फुल मैराथन को पूरा कर प्रथम स्थान हासिल किया. जबकि लखीसराय के अविनाश कुमार ने 2:50 घंटे में मैराथन पूरा कर द्वितीय व नालंदा के रविरंजन, खगड़िया के राजा कुमार, उत्तर प्रदेश प्रतापगढ के जितेंद्र कुमार, लखीसराय के रघुवीर कुमार एवं मुंगेर के शुभम कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. इसके साथ ही महिला वर्ग में दिल्ली की रोजी सिद्दकी ने 3:06 घंटे में फुल मैराथन को पूरा कर प्रथम स्थान प्राप्त किया. जबकि सीतामढ़ी की मुस्कान कुमारी ने 3:27 घंटे में मैराथन पूरी कर द्वितीय एवं बांका की इंद्राणी ने 3:38 घंटे, शेखपुरा की सिंपी कुमारी ने 3:46 घंटे, उत्तर प्रदेश बलिया की गुड़िया ने 3:50 घंटे एवं मुंगेर की मीरा कुमारी ने 3:51 घंटे में फुल मैराथन को पूरा कर तृतीय स्थान प्राप्त किया. विदित हो कि जिला प्रशासन ने दोनों वर्ग में प्रथम स्थान पाने वालों को 1 लाख, द्वितीय स्थान पाने वालों को 50 हजार एवं तृतीय स्थान के लिए चयनित होने वाले पांच-पांच खिलाड़ियों को 10-10 हजार का चेक दिया. अतिथियों ने विजेता खिलाड़ियों को चेक, मेडल एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया.

फिट रहने के लिए युवा किसी न किसी खेल से जुड़ें : मंदिरा बेदी

मुंगेर. बाॅलीवुड अभिनेत्री सह फिटनेस एक्सपर्ट मंदिरा बेदी ने कहा कि मुंगेर आकर मुझे बेहद खुशी की अनुभूति हुई. मैराथन में भाग ले रहे धावकों, मौजूद दर्शकों एवं जिले के अधिकारियों काे उन्होंने धन्यवाद कहा. बताया कि इनकी बदौलत मुझे मुंगेर आने का मौका मिला. उन्होंने कहा कि बिहार में खेल के क्षेत्र में बहुत कुछ किया गया. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का जो विजन है वह काबिलेतारीफ है. उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे किसी न किसी खेल से खुद को जरूर जोड़ कर रखे, क्योंकि शरीर को स्वस्थ रखने के लिए फिजिकल एक्टिवीटी जरूरी है.

2028 ओलंपिक में भाग लेकर भारत को स्वर्ण दिलाना मेरा लक्ष्य : रोजी सिद्दकी

मुंगेर : महिला वर्ग में प्रथम स्थान पाने वाली दिल्ली की रोजी सिद्दकी ने कहा कि वह हमेशा मैराथन में भाग लेती है और कई राज्यों में जीत भी हासिल की है. हालांकि अब तक मैंने सर्वाधिक 21 किलोमीटर के मैराथन में भाग लिया था. पहली बार मुंगेर में आयोजित फुल मैराथन 42.195 किलोमीटर में भाग लिया और विजेता बनी. मुझे काफी खुशी मिली है. उन्होंने मुंगेर के दर्शकों की सराहना करते हुए कहा कि यहां के दर्शकों ने उनका ताली बजा कर खूब उत्साहवर्धन किया. एक सज्जन ने तो हौसला बढ़ाने के लिए 100 रुपये भी दिये. ऐसे ही उत्साहवर्धन करने वाले दर्शक मिलें, तो जीत निश्चित है. उसने कहा कि मेरा एक लक्ष्य है 2028 में आयोजित होने वाले ओलंपिक के क्वालिफाई कर भारत को स्वर्ण पदक जीताउं. कहा कि वह दिल्ली से आती है, उसका पिता एक छोटा होटल चलाते हैं. पांच-भाई बहनों में वह तीसरे स्थान पर है. उसने बिहार सरकार की उन योजनाओं की प्रशंसा की, जिसने बिहार में खेल का वातावरण तैयार कर खिलाड़ियों को बढ़ावा दिया.

खेल के क्षेत्र में युवा अपने कदम आगे बढ़ाये : अभिषेक सोनी

मुंगेर. पुरुष वर्ग के प्रथम अभिषेक सोनी ने कहा कि वे मध्य प्रदेश सतना के रहने वाले हैं. वे पहली बार बिहार आये हैं और पहली बार किसी खेल में हिस्सा लिया. कहा कि यहां के लोगों का सपोर्ट इतना मिला कि 2:32 घंटे में ही मैराथन को पूरा कर लिया. यहां के दर्शकों ने जिस गर्मजोशी व उत्साह के साथ खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया उसे कभी नहीं भूल सकता. उन्होंने कहा कि इससे पहले भी वे कई मैराथन में भाग लिये हैं. वर्तमान में भोपाल के एक एकेडमी में पढ़ाई कर रहे हैं. पढ़ाई के साथ ही वे खेल के लिए समय निकाल रहे हैं. उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे नशा से दूरी बना कर रखें और खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ें. यह सिर्फ आपको स्वस्थ्य ही नहीं रखेगा, बल्कि खेल में आपका कॅरियर भी बनेगा. उन्होंने खेल के क्षेत्र में बिहार सरकार द्वारा किये जा रहे कार्यों की खूब प्रशंसा की.

सड़क किनारें घंटों खड़े रहकर मुंगेर की जनता ने धावकों का किया उत्साहवर्धन

मुंगेर. मैराथन की शुरुआत गुरुवार को शहीद स्मारक हेरूदियारा से हुई. जहां पर सुबह 3 बजे से खिलाड़ियों व दर्शकों का पहुंचना शुरू हो गया. इस मैराथन में भले ही 1500 से अधिक महिला-पुरुष धावक भाग ले रहे थे. लेकिन धावकों का उत्साह बढ़ाने के लिए हजारों की संख्या में मुंगेर की जनता मौजूद थी. शहीद स्मारक हेरूदियारा में हजारों दर्शक मौजूद थे. जबकि हेरूदियारा से बाहा चौकी तक एनएच-80 के दोनों किनारे दर्शक घंटों खड़े होकर खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाते रहे.

42.195 किलोमीटर मैराथन में पुरुष वर्ग के टॉप टेन

धावक का नाम राज्य व जिला का नाम पूरा करने का समयअभिषेक सोनी मध्य प्रदेश, सतना 2: 23 घंटाअविनाश कुमार लखीसराय 2:50 घंटारविरंजन कुमार नालंदा 3:01 घंटाराजा कुमार खगड़िया 3:05 घंटाजितेंद्र कुमार उत्तर प्रदेश, प्रतापगढ़ 3:12 घंटारघुवीर कुमार लखीसराय 3:12 घंटाशुभम कुमार मुंगेर 3:16 घंटागौरव कुमार भागलपुर 3:16 घंटाविक्की कुमार पटना 3:17 घंटालक्ष्मण कुमार भागलपुर 3:18 घंटा

42.195 किलोमीटर मैराथन में महिला वर्ग की टॉप टेन

धावक का नाम राज्य व जिला का नाम पूरा करने का समयरोजी सिद्दकी दिल्ली 3:06 घंटामुस्कान कुमारी सीतामढी 3:37 घंटाइंद्राणी बांका 3:38 घंटासिंपी कुमारी शेखपुरा 3:46 घंटागुड़िया उत्तर प्रदेश बलिया 3:50 घंटामीरा कुमारी मुंगेर 3:51 घंटालक्ष्मी कुमारी मुंगेर 3:52 घंटानीतू कुमारी सीतामढ़ी 3:53 घंटामनीषा कुमारी सीतामढ़ी 4:01 घंटाकाजल कुमारी सीतामढ़ी 4: 01 घंटा

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें