Munger Murder Case: मुंगेर जिले के नया रामनगर थाना क्षेत्र में एक युवक की हत्या का दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. मृतक की पहचान असरगंज थाना क्षेत्र के सादपुर गांव निवासी रोशन कुमार (21) के रूप में हुई है. पुलिस ने इस हत्याकांड में रोशन की शादीशुदा प्रेमिका मधु कुमारी (22) को गिरफ्तार किया है, जबकि हत्या में शामिल उसका पति निरंजन कुमार उर्फ अंकुश कुमार अभी फरार है.
घटना का खुलासा ऐसे हुआ
रोशन कुमार 16 दिसंबर से लापता था. उसके पिता ब्रह्मदेव शाह ने 21 दिसंबर को असरगंज थाने में बेटे के अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. 29 दिसंबर को नया रामनगर थाना क्षेत्र के बनरघड़ पहाड़ की तराई में एक युवक का शव मिलने की सूचना मिली. शव की पहचान रोशन कुमार के रूप में हुई। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में पता चला कि युवक की हत्या किसी भारी वस्तु से प्रहार करके की गई थी. हत्या के बाद शव को पहाड़ की तराई में फेंक दिया गया था.
हत्या की साजिश का खुलासा
पुलिस ने मृतक के मोबाइल लोकेशन और कॉल डिटेल्स की जांच की. इसमें पता चला कि रोशन की शादीशुदा प्रेमिका मधु कुमारी ने अपने पति निरंजन कुमार के कहने पर उसे मिलने के लिए बुलाया था. मुलाकात के दौरान निरंजन और उसके साथियों ने मिलकर रोशन की पीट-पीटकर हत्या कर दी.
ये भी पढ़े: नए साल पर मुजफ्फरपुर में दर्दनाक हादसा, जेसीबी की टक्कर से एक नाबालिक की मौत, दूसरा घायल
प्रेम-प्रसंग बना मौत की वजह
एसपी सैयद इमरान मसूद ने बताया कि रोशन और मधु के बीच पिछले पांच साल से प्रेम संबंध था. साल 2022 में मधु की शादी निरंजन कुमार से हुई थी. शादी के बाद भी रोशन और मधु का संपर्क बना रहा. जब निरंजन को इस संबंध की जानकारी हुई, तो उसने साजिश रचकर पत्नी के जरिए रोशन को बुलाया और उसकी हत्या कर दी.