Bihar Crime News: होली के दिन मुंगेर में जमकर बवाल मचा. होली के गाना बजाने को लेकर विवाद में दो पक्षों में गोलीबारी हुई. जिसमें एक किशोर की गोली मारकर हत्या कर दी गई. तो दूसरा गंभीर रूप से घायल है. जिला के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के शंकरपुर मिल्की गांव की यह घटना है.
क्या है पूरा मामला?
घटना के संबंध में मंटू यादव ने बताया कि गोलू कुमार एवं भोला कुमार अपने घर मिल्की के पास होली का गाना बजा रहे थे. तभी पड़ोस के मिल्की के ही रहने वाले मंटू यादव, फूको यादव, अनिल यादव, प्रशांत यादव, नवोद यादव, सहित तीन-चार अन्य सदस्य आए और गाना बंद करने को कहा. जब वे लोग ने गाना बंद नहीं किया तो वे लोग उलझ गए और गोलीबारी करने लगे.
ALSO READ: Bihar Weather: बिहार के सभी जिलों का पारा 30 डिग्री पार, पश्चिमी विक्षोभ से इस दिन बदलेगा मौसम…
एक किशोर की मौत, दूसरा जख्मी
मंटू यादव ने बताया कि जब दबंगों के द्वारा गोली चलाई गई तो दो लोगों को इस फायरिंग में गोली जा लगी. भोला कुमार (उम्र लगभग 16 वर्ष ) तथा गोलू कुमार (उम्र लगभग 18 वर्ष ) को गोली लगी. दोनों शंकरपुर के रहने वाले हैं. इसमें भोला कुमार की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि गोलू को कमर में गोली लगी.
जख्मी किशोर की हालत गंभीर
पीड़ित ने बताया कि आनन-फानन में जख्मी गोलू को उठाकर अस्पताल ले गए. जहां डॉक्टरों ने कहा कि गोली कमर में लगी है. मरीज की स्थिति चिंताजनक है.