Munger News : सड़क दुर्घटना में 10 लोग घायल, 5 की हालत गंभीर

Munger News : मुंगेर जिला के तारापुर-संग्रामपुर मुख्य सड़क के धनकुंडा के पास एक तेज रफ्तार बोलेरो के ड्राइवर ने एक ऑटो में टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया. घटना में 10 लोग बुरी तरह से घायल हो गये। जिनमें 5 की गंभीर हालत है. डॉक्टरों ने इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया.  अन्य 5 का इलाज स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मे चल रहा है.

By Anshuman Parashar | July 16, 2024 8:02 PM

Munger News : मुंगेर जिला के तारापुर-संग्रामपुर मुख्य सड़क के धनकुंडा के पास एक तेज रफ्तार बोलेरो के ड्राइवर ने एक ऑटो में टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया. घटना में 10 लोग बुरी तरह से घायल हो गये। जिनमें 5 की गंभीर हालत है. डॉक्टरों ने इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया.  अन्य 5 का इलाज स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मे चल रहा है.

ऑटो में सवार थे 10 लोग

जानकारी देते हुए घायल के परिजन अजीत चौधरी ने बताया  कि सोमवार को जमुई जिला अन्तर्गत झूमराज बाबा के यहां बकरे की बलि देने गए थे. जिस वाहन से वे लोग गये थे वह खराब हो गया.मंगलवार की सुबह हमलोग दूसरे ओटो से वापस घर लौट रहे थे. जैसे ही धनकुण्डा गांव के समीप पहूंचा कि विपरीत दिशा से आ रही  बोलेरो के चालक ने ओटो में धक्का मारकर फरार हो गया. वहीं गश्ती से लौट रहे पुलिस बल ने सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र संग्रामपर पहुंचाया. जहां सभी घायलों का इलाज किया जा रहा है.

मुकेश सहनी ने पिता की हत्या पर दी प्रतिक्रिया, कहा- निषाद समाज के लिए यह दिन ‘काला दिवस’ के रूप में जाना जाएगा

5 लोगों को भागलपुर रेफर किया गया

गंभीर रुप से घायल आदित्य कुमार 15 वर्ष, विवेकानंद चौधरी 55 वर्ष, बीणा देवी 55 वर्ष, गौरव कुमार 25 वर्ष, सुजीत चौधरी 55 वर्ष को बेहतर इलाज के लिए जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कालेज व अस्पताल भागलपुर रेफर कर दिया गया. वहीं मामूली रुप से घायल जयनंदन चौधरी 45 वर्ष, सुरेश कुमार 55 वर्ष, अन्नू कुमार 25 वर्ष, हरेन्द्र यादव 61 वर्ष व रघु ठाकुर 55 वर्ष का इलाज चल रहा है.

Next Article

Exit mobile version