भागलपुर-राजगीर स्पेशल ट्रेन को 3 घंटे 30 मिनट के लिए किया गया रीशेड्यूल

यात्रियों को हुई परेशानी

By Prabhat Khabar News Desk | December 1, 2024 11:33 PM
an image

जमालपुर. राजगीर से भागलपुर जाने वाली 03282 डाउन स्पेशल ट्रेन रविवार को लगभग तीन घंटे लेट जमालपुर पहुंची. भागलपुर पहुंचने तक यह ट्रेन 3 घंटे लेट थी. इसको देखते हुए भागलपुर से राजगीर के लिए रवाना होने वाली 03281 अप ट्रेन को 3 घंटे 30 मिनट के लिए रीशेड्यूल कर दिया गया.जानकारी के अनुसार राजगीर से भागलपुर जाने वाली स्पेशल ट्रेन का जमालपुर पहुंचने का निर्धारित समय पूर्वाहन 11:55 बजे था. यह ट्रेन अपराह्न 14:48 बजे जमालपुर पहुंची. इसके कारण भागलपुर से राजगीर के लिए रवाना होने वाली स्पेशल ट्रेन को उसके निर्धारित समय अपराह्न 14:30 बजे के बजाय संध्या 18 बजे गंतव्य के लिए रवाना किया गया. इसके अतिरिक्त कई अन्य ट्रेनों का परिचालन भी विलंब से होता रहा. 13424 डाउन अजमेर-भागलपुर एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय अपराह्न 13:40 के बजाय 15:30 बजे जमालपुर पहुंची. 22947 डाउन सूरत-भागलपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस भी अपने निर्धारित समय से लगभग डेढ़ घंटे विलंब से चली. मानसी से चलकर जमालपुर आने वाली 03475 डेमू ट्रेन अपने निर्धारित समय रात्रि 20:00 के बजाय मध्य रात्रि 23:00 बजे जमालपुर पहुंची. इसके कारण जमालपुर से क्यूल के लिए रवाना होने वाली 03479 अप डेमो पैसेंजर ट्रेन जमालपुर से अपने निर्धारित समय 20:26 बजे के बजाय मध्य रात्रि 23:27 बजे गंतव्य के लिए रवाना हुई. भागलपुर से जमालपुर आने वाली 03459 अप डेमो पैसेंजर ट्रेन अपने निर्धारित समय 23:35 बजे के बदले मध्य रात्रि 1:00 बजे जमालपुर पहुंची. आनंद विहार से चलकर गुवाहाटी जाने वाली 05672 डाउन फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन अपने निर्धारित समय संध्या 18:30 बजे से लगभग 8 घंटे विलंब से मध्य रात्रि 2:30 बजे जमालपुर पहुंची. जबकि क्यूल से जमालपुर आने वाली 03480 डाउन डेमो पैसेंजर ट्रेन अपने निर्धारित समय 13:40 बजे से लगभग 4 घंटे विलंब से सुबह 3:55 बजे जमालपुर आयी. मुजफ्फरपुर से भागलपुर जाने वाली 13420 डाउन जन सेवा एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय प्रातः 4:25 बजे के बजाय 6:56 बजे जमालपुर आई. आनंद विहार से भागलपुर जाने वाली 12368 डाउन विक्रमशिला सुपरफास्ट एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय प्रातः 6:45 बजे से लगभग 4 घंटे विलंब से 10:38 बजे जमालपुर पहुंची.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version