वाहन के धक्के से बाइक सवार युवक की मौत
असरगंज-सुलतानगंज मुख्य मार्ग में चाफा गांव के समीप हादसा
असरगंज. असरगंज-सुलतानगंज मुख्य मार्ग में रविवार की दोपहर चाफा गांव के समीप एक वाहन के धक्के से एक बाइक सवार युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. घटना के बाद असरगंज थाना पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मुंगेर सदर अस्पताल भिजवा दिया. वहीं युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया. बताया जाता है कि रहमतपुर पंचायत अंतर्गत चाफा गांव निवासी रंजीत यादव का 18 वर्षीय पुत्र आनंद कुमार बाइक से असरगंज बाजार जा रहा था. तभी अज्ञात वाहन ने चाफा गांव के समीप उसे जोरदार ठोकर मार दी. इससे युवक की मोटर साइकिल बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी और युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. घटना के बाद चालक वाहन लेकर फरार हो गया. घटना की सूचना पर 112 नंबर की पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया, जहां चिकित्सक डॉ मानस श्री ने युवक को मृत घोषित कर दिया. इधर युवक की मौत की सूचना पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे परिजनों की चीख-पुकार से माहौल गमगीन हो गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है