18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुतलुपुर दियारा में शराब निर्माण के खिलाफ चला अभियान

150 लीटर महुआ शराब बरामद

150 लीटर महुआ शराब बरामद

मुंगेर. मुफस्सिल थाना पुलिस ने सोमवार की सुबह गंगा पार कुतलुपुर दियारा में महुआ शराब निर्माण के खिलाफ विशेष छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान पुलिस ने 150 लीटर महुआ शराब बरामद की. जबकि शराब बनाने के लिए उपयोग में आने वाले सामानों को जब्त किया. हालांकि इस कार्रवाई में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई. इसके कारण थाने में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

बड़े पैमाने पर महुआ शराब निर्माण की मिली थी सूचना

बताया जाता है कि गंगा पार कुतलुपुर दियारा गंगा घाट के आस-पास बड़े पैमाने पर महुआ शराब निर्माण होने की सूचना मुफस्सिल थाना पुलिस को मिली थी. थानाध्यक्ष चंदन कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने नाव से गंगा पार किया और कुतलुपुर दियारा में सर्च अभियान शुरू किया. इस दौरान पुलिस ने काश के बोझ के नीचे, जमीन में गड़े एवं झाड़ियों में छिपा कर प्लास्टिक के ड्रम में फूलता हुए महुआ को जब्त किया. लगभग 2000 किलो फूला हुआ महुआ मौके पर ही विनष्ट किया गया. जबकि गैलन में तैयार कर रखी गयी 150 लीटर महुआ शराब बरामद हुई. पुलिस ने एक गैस सिलेंडर, गैस चूल्हा, बर्तन एवं शराब बनाने का उपकरण जब्त किया है. बताया जाता है कि पुलिस के आने से पहले ही शराब निर्माण करने वालों को सूचना मिल गयी थी. इसके कारण सभी फरार हो गये. थानाध्यक्ष ने बताया कि इस मामले में उत्पाद अधिनियम के तहत अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. धंधेबाजों की शिनाख्त की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें