Munger News: मुंगेर जिले के धरहरा थाना क्षेत्र के गोविंदपुर गांव से दुखद खबर आ रही है, जहां पर मंगलवार को दुकान से सिगरेट लाने से इंकार करने पर एक अपराधी ने 8 वर्षीय अंशु के सिर में गोली मार दी. जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गया. गंभीर स्थिति में उसे सदर अस्पताल लाया गया. लेकिन बेहतर इलाज के लिए बच्चे को हायर सेंटर रेफर कर दिया. इधर, घटना की सूचना पर पहुंची धरहरा थाना पुलिस ने घटनास्थल से एक खोखा बरामद किया है. गोली मारने वाला अपराधी फरार हो गया है.
सिगरेट नहीं लाने पर मार दी गोली
जानकारी के अनुसार, धरहरा थाना क्षेत्र के गोविंदपुर गांव निवासी रौशन कुमार के घर में कुछ काम चल रहा है. घर के पास ही ठंड से बचने के लिए अलाव जल रहा था. जहां पर रौशन का 8 वर्षीय पुत्र अंशु कुमार अलाव सेक रहा था. तभी गांव का एक आपराधिक किस्म का युवक वहां आकर अलाव सेकने लगा. उसने अंशु को पास के दुकान से सिगरेट खरीद कर लाने को कहा. लेकिन अंशु ने मना कर दिया. जिसके बाद दोनों में बहस होने लगी. तभी उक्त युवक ने पिस्तौल निकाला और अंशु के सिर में मार दी. गोली लगते ही अंशु वहीं पर गिर पड़ा. जबकि अपराधी और वहां अलाव सेक रहे सभी लोग फरार हो गये. परिजन दौड़ कर पहुंचे तो अंशु लहुलुहान पड़ा हुआ था. जिसे उठा कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धरहरा ले जाया गया. जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल मुंगेर भेज दिया गया.
बिहार की खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें
घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
अंशु को लेकर परिजन सदर अस्पताल पहुंचे. लेकिन चिकित्सक ने बताया कि उसके सिर में पिलेट फंसा हुआ और यहां सर्जन चिकित्सक नहीं है. ऑपरेशन कर पिलेट निकालना मुश्किल है. जिसके बाद उसे सदर अस्पताल से हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. परिजनों ने बताया कि पड़ोस में रहने वाले सूरज साव का बेटा नीतीश कुमार अपराधिक प्रवृति का है और उसने अलाव सेकने के समय उसके बेटे को गोली मार दिया. इधर अंशु को गोली लगने के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. अंशु गांव के स्कूल में ही कक्षा चतुर्थ में पढ़ाई करता है.