एसटीएफ जवान व स्थानीय ग्रामीण के बीच झड़प

अब तक किसी पक्ष ने थाने में नहीं दी है सूचना

By Prabhat Khabar News Desk | December 5, 2024 7:39 PM

धरहरा लड़ैयाटांड़ थाना क्षेत्र के बंगलवा पंचायत अंतर्गत बनवर्षा गांव में बुधवार की रात एसटीएफ व स्थानीय ग्रामीणों के बीच मामूली विवाद में झड़प हो गयी. इसके बाद एसटीएफ जवानों ने मदद के लिए करैली कैंप के जवान को सूचना दी. सूचना मिलते ही करैली कैंप से तत्काल करीब एक दर्जन एसटीएफ के जवान मौके पर पहुंचे तथा ग्रामीणों को खदेड़ दिया. हालांकि मामले को लेकर अबतक किसी ओर से आवेदन नहीं दिया गया है. जानकारी के अनुसार बुधवार की रात सवैया बनवर्षा निवासी अशोक यादव की बेटी की शादी थी. इसे लेकर दर्जनों महिलाएं व कुछ युवक डीजे के गानों पर डांस करते वनवर्षा स्थित स्थानीय मंदिर में पूजा के लिए जा रहे थे. इसी दौरान जमालपुर की ओर से एक विक्टा वाहन से कुछ एसटीएफ के जवान सिविल वर्दी में बंगलवा की ओर आ रहे थे. भीड़ से वाहन निकालने के क्रम में एक मोटरसाइकिल को पुलिस वाहन को धक्का लग गया. इसे लेकर मोटरसाइकिल चालक ने विरोध जताया. इसके बाद विक्टा में बैठे एक जवान ने बाइक चालक को थप्पड़ मार दिया. इससे आक्रोशित बाइक चालक ने भी एसटीएफ जवान से हाथापाई कर ली. इस बीच सूचना पर करैली कैंप के जवान मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को खदेड़ दिया. विदित हो कि 28 अक्तूबर को भी एसटीएफ एवं ग्रामीण के बीच झड़प हुई थी. इसमें एसटीएफ जवान ने एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पिटाई भी की थी, जिसे बाद में बरमसिया विद्यालय के पास छोड़ दिया था. वहीं मामले को लेकर लड़ैयाटांड़ थानाध्यक्ष विभांशु शेखर भास्कर ने बताया कि अबतक इस मामले में किसी ओर से आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. आवेदन आने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version