धरहरा थाना क्षेत्र में वर्चस्व को लेकर लगातार हो रही गोलीबारी

दहशत में आम लोग

By Prabhat Khabar News Desk | December 16, 2024 7:27 PM

मुंगेर. वर्चस्व को लेकर धरहरा थाना क्षेत्र में आये दिन गोलीबारी की घटनाओं से क्षेत्र में दहशत व्याप्त है. रविवार की रात करीब 10:35 बजे धरहरा थाना क्षेत्र के दशरथपुर भलार चौक के पास दो चक्र हवाई फायरिंग किए जाने की सूचना मिलते ही धरहरा पुलिस मौके पर पहुंची तथा मामले की तहकीकात की. वैसे इस मामले में पुलिसिया कार्रवाई शून्य है. वैसे लगातार क्षेत्र में गोलीबारी की घटना से आम लोग दहशत में हैं.

चार दिसंबर व छह दिसंबर को भी हुई थी गोलीबारी

4 दिसंबर को औड़ाबगीचा पंचायत के मोहनपुर खुशहालपुर में बर्चस्व स्थापित करने को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर गोलियां चलीं. वहीं इस गोलीबारी का मामला दबा भी नहीं था कि दो दिन बाद ही 6 दिसंबर को धरहरा थाना क्षेत्र के जसीडीह गोविंदपुर में मामूली विवाद में एक युवक ने अपनी ही चाची पर गोली चला दी. इससे पहले भी 18 मई को औड़ाबगीचा पंचायत के मोहनपुर में दर्जनों चक्र गोलीबारी की घटना हुई थी. साथ ही 1 जून को गोविंदपुर में पानी भरने के दौरान हुए विवाद में गोली चली थी. इसमें पिता को बचाने में एक युवती के हाथ को छूकर गोली निकल गयी थी. एक सितंबर को अमारी में दो पक्षों के बीच हुई गोलीबारी में एक अन्य युवक को गोली लगी थी, उक्त युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था.इस प्रकार धरहरा थाना क्षेत्र में लगातार हो रही गोलीबारी की घटना से क्षेत्र में दहशत व्याप्त है.

कहते हैं थानाध्यक्ष

धरहरा थानाध्यक्ष धीरेंद्र कुमार पाठक ने बताया कि देर रात दशरथपुर में गोली चलने की सूचना मिली. सूचना पर धरहरा पुलिस मौके पर पहुंची. पर गोली किसने और क्यों चलायी, इसकी जानकारी नहीं मिल पायी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version