तारापुर में अपराधियों ने की सामाजिक कार्यकर्ता की हत्या

सोयी अवस्था में चाकू से गोदा

By Prabhat Khabar News Desk | December 2, 2024 7:39 PM

तारापुर. तारापुर प्रखंड के बेलबिहमा गांव में अपराधियों ने रविवार की रात सोयी अवस्था में राजनीतिक व सामाजिक कार्यकर्ता श्याम सुंदर यादव की चाकू से गोद कर हत्या कर दी. सोमवार की सुबह श्याम सुंदर यादव का शव घर के दालान में खून से लथपथ मिला. सूचना मिलते ही हरपुर थाना पुलिस सहित कई थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भिजवा दिया. इधर हत्या के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है.

बताया जाता है कि बेलबिहमा गांव निवासी श्याम सुंदर यादव रविवार को खाना खा कर घर के दालान पर प्रतिदिन की तरह सो गया. देर रात अपराधियों ने चाकू गोद कर उसकी हत्या कर दी. परिजन जब सुबह उठे तो श्याम सुंदर का शव खून से लथपथ देखा. कुछ ही देर में वहां ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गयी और हरपुर थाना पुलिस को घटना की जानकारी दी गयी. सूचना पर तारापुर सर्किल इंस्पेक्टर विवेक राज, थानाध्यक्ष सोनू कुमार, तारापुर थानाध्यक्ष राजकुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. डॉग स्क्वायड और एफएसएल की टीम को भी बुलाया गया. एफएसएल की टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य इकट्ठा किया. इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भिजवा दिया.

बेटे ने कहा, मिल रही थी जान से मारने की धमकी

पुत्र कुंदन कुमार ने बताया कि उसके पिता दालान पर ही सोते थे. रात में अपराधियों ने पिता को कब्जे में लेकर चाकू से गोद-गोद कर उनकी हत्या कर दी. वह दूसरे घर पर सोया हुआ था. सोमवार की सुबह उसे हत्या की सूचना मिली. उसने बताया कि कुछ लोगों से न्यायालय में जमीन विवाद चल रहा है. वे लोग मेरे पिता को जान से मारने की धमकी दे रहे थे और उनलोगों ने आज मेरे पिता की हत्या कर दी.

कहते हैं पुलिस पदाधिकारी

सर्किल इंस्पेक्टर विवेक राज ने कहा कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची अैर शव को अपने कब्जे में ले लिया. डॉग स्क्वायड और एफएसएल की टीम को भी बुलाया गया है. परिजनों से आवेदन प्राप्त होते ही थाने में प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. पुलिस ने हरेक बिंदु पर जांच शुरू कर दी है. शीघ्र ही हत्याकांड का उद्भेदन करते हुए अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version