धरहरा ने मुबारकचक को 1-0 से हराया
कापरी मेमोरियल फुटबॉल प्रतियोगिता के उद्घाटन मैच में दर्ज की जीत
मुंगेर.
मुंगेर जिला फुटबॉल एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित नवल किशोर कापरी मेमोरियल फुटबॉल प्रतियोगिता-2024 का उद्घाटन मैच शनिवार को सदर प्रखंड के बाल्मीकि मैदान शीतलपुर में खेला गया. इसमें शंकर स्पोर्टिंग क्लब धरहरा ने इलेवन स्टार मुबारकचक को 1-0 से पराजित कर दिया. खेल की शुरुआत राष्ट्रगान से हुई. इससे पूर्व दो मिनट का मौन रखकर स्व भूपेंद्र कापरी को श्रद्धांजलि दी गयी.शुरुआती दौर में ही धरहरा टीम को मिल गयी 1-0 की बढ़त
खेल शुरू होते ही दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया. खेल के शुरुआती दौर में ही धरहरा टीम के जर्सी नंबर-11 नीलेश कुमार ने शानदार गोल कर टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी. इसके बाद मुबारकचक टीम के खिलाड़ियों ने सतर्कता के साथ खेलना प्रारंभ किया और गोल बराबरी करने को लेकर धरहरा टीम के गोल पोस्ट पर कई हमले किये. लेकिन खिलाड़ी गेंद को गोल पोस्ट में पहुंचाने में नाकाम रहे. खेल के अंत तक मुबारकचक की टीम कोई गोल नहीं कर सकी और धरहरा को विजेता घोषित कर दिया गया. निर्णायक मंडली में अजय कुमार यादव, रंजीत कुमार, राहुल कुमार, मो रजी अहमद शामिल थे. आमिरूल इस्लाम खेल का आंखों देखा हाल सुना रहे थे. सोमवार को प्रतियोगिता का दूसरा क्वार्टर फाइनल मुकाबला इटहरी व एनसी बरदह के बीच खेला जायेगा.मौके पर थे मौजूद
मौके पर साहब मलिक, मनोज कुमार अरुण, फकीरा यादव, पूर्वेंदू नारायण सिंह, परशुराम सिंह, शशि मोहन सिंह, भवेश कुमार बंटी सहित अन्य मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है