तीन को डीजे कॉलेज का मनेगा स्थापना दिवस

चार एनएसएस स्वयंसेवक व चार खिलाड़ी होंगे सम्मानित

By AMIT JHA | March 31, 2025 6:57 PM

चार एनएसएस स्वयंसेवक व चार खिलाड़ी होंगे सम्मानित प्रतिनिधि, मुंगेर. मुंगेर विश्वविद्यालय के अंगीभूत इकाई आरडी एंड डीजे कॉलेज का 127वां स्थापना दिवस समारोह तीन अप्रैल को मनाया जाएगा. इसकी तैयारी कॉलेज प्रबंधन ने आरंभ कर दी है. वहीं कॉलेज के स्थापना दिवस पर चार एनएसएस स्वयंसेवकों व चार खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा. उन्हें वर्ष 2024 में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए मेडल एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा. स्पोर्ट्स सेक्रेटरी मुनींद्र कुमार सिंह ने बताया कि आरडी एंड डीजे कॉलेज की स्थापना 1898 में हुई थी. इसे लेकर 3 अप्रैल को कॉलेज का स्थापना दिवस मनाया जायेगा. इसमें योग में राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिनिधित्व करने के लिए राजीव रंजन, क्रिकेट में राज्य स्तर पर प्रतिनिधित्व करने के लिए प्रशांत कुमार, इंटर यूनिवर्सिटी एथलेटिक्स टूर्नामेंट में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए लाडली कुमारी और आरडी एंड डीजे कॉलेज के वॉलीबाल और एथलेटिक्स टीम के कप्तान अमन कुमार को सम्मानित किया जाएगा. कॉलेज के एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डाॅ रवीश कुमार सिंह ने बताया कि राज्य स्तरीय विकसित भारत युवा संसद 2025 उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए अनुष्का श्री और शिवानी प्रियदर्शी को सम्मानित किया जाएगा. इसके अलावे जिला व विश्वविद्यालय स्तर पर 2024 में विशेष योगदान के लिए आकांक्षा और आयुषी को सम्मानित किया जाएगा. कॉलेज के प्राचार्य प्रो प्रभात कुमार ने अवार्ड के लिए चयनित खिलाड़ियों और एनएसएस स्वयंसेवकों को शुभकामना दी. उन्होंने कहा कि कॉलेज के एक्स्ट्राकैरिकुलर एक्टिविटीज में कॉलेज के स्पोर्ट्स काउंसिल, एनएसएस व एनसीसी का अहम योगदान है. इन तीनों ने जिला, राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर कॉलेज का नाम रोशन किया है. वहीं एनसीसी केडेट्स की सूची मंगलवार को एनसीसी पदाधिकारी लेफ्टिनेंट डाॅ प्रभाकर पोद्दार जारी करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है