पूर्व रेलवे जमालपुर ने सुपौल को 1-0 से किया पराजित

सहरसा के सिमरी बख्तियारपुर में 15 से 19 दिसंबर तक हो रहा 72वां अंतर जिला मोइनुल हक फुटबॉल टूर्नामेंट

By Prabhat Khabar News Desk | December 16, 2024 7:46 PM
an image

जमालपुर. सहरसा के सिमरी बख्तियारपुर में 15 से 19 दिसंबर तक 72 वां अंतर जिला मोइनुल हक फुटबॉल टूर्नामेंट हो रहा है. इसमें सोमवार को हुए मुकाबले में पूर्व रेलवे जमालपुर की टीम ने सुपौल की टीम को 1-0 से पराजित कर दिया. इसके साथ ही पूर्व रेलवे जमालपुर की टीम ने अगले राउंड में प्रवेश कर लिया, जहां मंगलवार को उसका मुकाबला किशनगंज की टीम के साथ होगा.

सुपौल की टीम नहीं कर पायी एक भी गोल

जमालपुर स्पोर्ट्स एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी प्रह्लाद रावत ने बताया कि सोमवार को जमालपुर की टीम ने संघर्षपूर्ण मुकाबले में सुपौल की टीम को एक गोल से पराजित कर दिया. पराजित टीम कोई गोल नहीं कर सकी. उन्होंने बताया कि खेल के 63वें मिनट में जमालपुर के जर्सी नंबर 11 अक्षय कुमार ने अपने एकल प्रयास से शानदार गोल कर टीम को विजयी बना दिया. टूर्नामेंट में पूर्व रेलवे जमालपुर की टीम का तीसरा मुकाबला किशनगंज की टीम के साथ होगा. जीत पर टीम को खेल प्रेमी संजय कुमार सिंह, प्रवीन शंकर सिंह, कृष्णानंद, जयप्रकाश पंडित, संदीप कुमार गुप्ता, मृत्युंजय कुमार सिंह, उमेश प्रसाद सिंह, शिवलाल रजक आदि ने बधाई दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version