Munger News : दियारा को डुबोते शहर में भी घुसा बाढ़ का पानी, मची अफरातफरी
मुंगेर जिले का सदर व बरियारपुर प्रखंड क्षेत्र पूरी तरह बाढ़ की चपेट में है. जमालपुर, असरगंज व खड़गपुर प्रखंड भी प्रभावित हैं. सैकड़ों एकड़ में लगी धान की फसल डूब गयी है. जिला प्रशासन ने 51 विद्यालयों को बंद कर दिया है.
Munger News : मुंगेर. मुंगेर में गंगा खतरे के निशान 39.33 से 12 सेंटीमीटर ऊपर बह रही है. इस कारण बाढ़ ने जिले में खलबली मचा दी है.दियारा क्षेत्र से लेकर करारी और मुंगेर शहरी क्षेत्रों में बाढ़ का पानी घुस गया है. मुंगेर सदर व बरियारपुर प्रखंड पूरी तरह से बाढ़ की चपेट में हैं. वहीं दूसरी जमालपुर, असरगंज, खड़गपुर के कई इलाकों में बाढ़ का पानी फैल गया है. दर्जनों गांव इसकी चपेट में हैं. हालात यह है कि एक ओर जहां गांव से एक बड़ी आबादी पलायन कर रही है. वहीं कई गांवों का संपर्क भंग हो गया और विद्यालयों व स्वास्थ्य केंद्रों में पानी घुस आया है. जिला प्रशासन ने 51 विद्यालयों को बंद कर दिया है.
डेंजर लेवल से 12 सेंटीमीटर ऊपर बह रही है गंगा
केंद्रीय जल आयोग से मिली जानकारी के अनुसार, मुंगेर में गंगा डेंजर लेवल से 12 सेंटीमीटर से ऊपर बह रही है.मंगेर में गंगा का डेंजर लेवल 39.33 है. जबकि शुक्रवार की शाम 6 बजे तक 39.45 मीटर पर जलस्तर पहुंच चुका था. बताया जाता है कि प्रति घंटा 2 सेंटीमीटर के हिसाब से गंगा का जलस्तर में वृद्धि हो रहा है. मुंगेर में गंगा के जलस्तर में अगले दो दिनों तक इसी रफ्तार से वृद्धि जारी रहेगी.
गांव व घरों में घुसा बाढ़ का पानी, पलायन कर रहे लोग
मुंगेर सदर प्रखंड के कुतलुपुर, जाफरनगर व टीकारामपुर पंचायत बुरी तरह से बाढ़ ग्रस्त हो गया है. चोरों ओर पानी फैल गया है. बाढ़ का पानी इन पंचायतों के गांवों में फैलने के कारण जहां गांवों का मुख्य सड़क से संपर्क भंग हो गया है. वहीं गांव में अफरातफरी का माहौल है. जबकि बरियारपुर प्रखंड की गंगापारहरिणमार एवं झौवाबहियार पंचायत भी पानी से बुरी तरह घिर चुकी है. जबकि गांवों में भी पानी घुस गया है. इसके अलावा करारी क्षेत्रों में आवासित गांवों में भी पानी घुस आया है. इस कारण बड़ी संख्या में लोग गांव छोड़ कर पलायन कर रहे हैं. वहीं दूसरी ओर अधिकांश परिवारों ने छतों पर शरण ले रखी है.
दर्जनों गांवों का मुख्य सड़क से संपर्क हुआ भंग
मुंगेर. दियारा क्षेत्र की पंचायतों में बाढ़ का पानी घुसने से संपर्क पथ पर खानी आ गया है. इससे उनका मुख्य सड़क से संपर्क टूट गया है. वहीं सीताकुंडकल्याणचकमोड़ से राष्ट्रीय उच्च पथ-80 को जोड़ने वाले मुख्य मार्ग में चिकदहबहियार के समीप दो से तीन फीट पानी सड़क पर है. जबकि डीह से नौवागढ़ी जाने वाले मार्ग की सड़कों पर पानी बह रहा है. इस कारण लोग एक गांव से दूसरे गांव जरूरत के सामान खरीदने के लिए भी नहीं पहुंच पा रहे हैं.
ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में भी घुसा बाढ़ का पानी
मुंगेर. बाढ़ का पानी बढ़ने के साथ ही उसका फैलाव भी जारी है. गंगा से जुड़े नालों के माध्यम से पानी सदर प्रखंड के चिकदहबहियार में प्रवेश कर गया है. इस कारण 100 एकड़ से अधिक खेत जलमग्न हो गये हैं.बरियारपुर प्रखंड के सैकड़ोंएकड़चौर क्षेत्र में पानी फैल चुका है. असरगंज व हवेली खड़गपुर प्रखंड की कई पंचायतों में बाढ़ के पानी ने खेतों को डूबो दिया है. इस कारण धान की फसल डूब गयी है. इतना ही नहीं मुंगेर नगर निगम क्षेत्र के लालदरवाजा, पटना रोड दुमंठा घाट, हेरूदियारा, करबल्ला, चाय टोला, शिवनगर सहित दर्जन भर मुहल्लों में पानी घुस गया है. अगर पानी बढ़ने का रफ्तार यहीं रही, तो शुक्रवार को लाल दरवाजा मुख्य सड़क पर पानी आ जायेगा.
बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के 51 विद्यालयों को प्रशासन ने किया बंद
मुंगेर. गंगा का जलस्तर डेंजर लेवल को पार कर गया है. कई विद्यालयों व स्वास्थ्य केंद्रों में भी पानी घुस आया है. बाढ़ की विभीषिका को देखते हुए जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह ने सदर व बरियारपुर प्रखंड के बाढ़ प्रभावित कुल 51 स्कूलों को अगले तीन दिनों तक बंद करने का आदेश दिया है. अब विद्यालय 21 सितंबर तक बंद रहेगा. जिन विद्यालयों को बंद किया गया है उसमें सदर प्रखंड के उत्क्रमित उच्च विद्यालय तारापुर दियारा, मध्य विद्यालय महेशपुर, मध्य विद्यालय आदर्शग्राम टीकरामपुर, मध्य विद्यालय हेरूदियारा नगर मुंगेर, मध्य विद्यालय दिवानी टोला, प्राथमिक विद्यालय चैखंडी नगर मुंगेर, प्राथमिक विद्यालय शिवनगर, प्राथमिक विद्यालय सीताचरण मुफसिल, उत्क्रमित उच्च विद्यालय टिकारामपुर, उत्क्रमित उच्च विद्यालय जाफरनगर, उच्च विद्यालय गांधी कुतलुपुर, प्रा.वि. भगत महतो टोला, प्रावि जयमंडल पासवान टोला, मवि भेलवा, प्रावि बैद्यनाथ चौधरी टोला, मवि चमरू सिंह टोला, मवि जमीन डिगरी, मवि रामसिंह टोला, मवि कचहरी टोला, मवि शिवराम चौधरी टोला, मवि जीवूचैधरी टोला, प्रा.वि.रमायतिचैधरी टोला, प्रावि हृदय नारायण चैधरी टोला, प्रावि शिवनगर कुतलुपुर, मवि टीकारामपुर, मवि भैयाराम राय टोला, मवि जगदीश मंडल टोला, मवि मटिहानी, मवि इंगलिश शिव टोला, प्रावि बनारसी राय टोला, प्रावि जालीम यादव टोला, प्रावि लालू महतो टोला, प्रावि काजो महतो टोला, प्रा.वि. भीम यादव टोला शामिल है. जबकि बरियारपुर प्रखंड के मवि कुर्मी टोला झौवा बहियार, प्रावि धब्बा टोला झौवा बहियार, प्रावि भेलवा हरिणमार, प्रावि रैता हरिणमार, प्रावि लक्ष्मीपुर हरिणमार, प्रावि मुशहरीझौवा बहियार, मवि प्रेमनगर झौवाबहियार, प्रावि बहादुरपुर, प्रावि बहादुरपुर, प्रावि मुड़ला मुशहरी, उत्क्रमित उच्च विद्यालय कल्याण टोला, मवि अनुसूचित जाति कल्याण टोला, प्रावि काला टोला, प्रावि एकाशी टोला, आदर्श उच्च विद्यालय घोरघट, प्रावि टीकारामपुर रघुनाथपुर, प्रावि अनुसूचित जाति टोला हरिणमार शामिल है.
बाढ़ की गिरफ्त में असरगंज का कई गांव
असरगंज. गंगा का जलस्तर लगातार चौथी बार बढ़ने से प्रखंड के चौरगांव, अमैया एवं ढोल पहाड़ी गांव के घरों में जहां पानी प्रवेश कर गया है. वहीं दूसरी ओर सैकड़ोंएकड़ में लगी धान की फसल डूब गयी है.चौरगांव पंचायत के वार्ड नंबर-1उत्तर टोला ढोल पहाड़ी एवं अमैया पंचायत के वार्ड नंबर- 1 जवाहर टोला के लगभग दो दर्जन घरों में बाढ़ का पानी घुस गया है.अमैया एवं चौरगांव के बाढ़ से प्रभावित मवेशी पालक दूल्हर, ममई, सजुआ, बैजलपुर, संग्रामपुर, चाखंड गांव में अपने मवेशियों के साथ शरण ले रहे है.चोरगांव के ग्रामीण फूलों देवी, लौंगी यादव, शुक्ला यादव सहित अन्य ने बताया कि मवेशियों के चारा के लिए कोई व्यवस्था नहीं हो रही है. जबकि डेढ़ महीने से धान की फसल पूरी तरह डूबी हुई है. इस कारण फसल बर्बाद हो गयी है. इधर चोरगांव उत्तर टोला स्थित प्राथमिक विद्यालय में बाढ़ का पानी प्रवेश कर जाने से पठन-पाठन का कार्य बंद हो गया है.
खड़गपुर में भी बाढ़ ने मचायी तबाही
हवेली खड़गपुर. प्रखंड के तेलियाडीह, नाकी, बहिरा एवं अग्रहण पंचायत में बाढ़ में तबाही मचानी शुरू कर दी है. चोरों पंचायत बाढ़ के पानी से घिर गया है. जबकि कई गांवों और घरों में पानी घूस गया है.सैकड़ोंएकड़ में लगी धान की फसल डूब गयी है. बरियारपुर-हवेली खड़गपुर मुख्य मार्ग के दोनों ओर बहियार में बाढ़ का पानी लबालब भरा हुआ है. इससे धान की फसल पूरी तरह से बर्बाद हो गयी है.
विद्युत पावर सब स्टेशन में घुसा पानी, बांध पर मंडरा रहा खतरा
बरियारपुर. प्रखंड में बाढ़ ने तबाही मचा दी है. चोरों ओर पानी ही पानी नजर आ रहा है. प्रखंड के लाल जी टोला, मुरला मुसहरी सहित कई गांव बाढ़ पानी से घिरे हैं. किसानों के फसल एक माह से बाढ़ के पानी में डूबी हुई है. जबकि किसानों अगली कोरियन खेती के लिए विभिन्न प्रकार के सब्जियों के बिचड़े खेतों में डाले थे.बिचड़ा डूब कर बर्बाद हो गया है. इधर विद्युत पावर सब स्टेशन में में 3 फीट से ज्यादा बाढ़ पानी प्रवेश कर चुका है. जिस कारण इस सब स्टेशन से विद्युत बंद हो गया है. वैकल्पिक व्यवस्था के तहत बरियारपुर में शामपुर सब स्टेशन, सुल्तानगंज सब स्टेशन एवं सफियाबाद पावर स्टेशन से बरियारपुर के तीनों फीडर में अलग-अलग बिजली की सप्लाई करने की व्यवस्था की गयी है. इधर बरियारपुर प्रखंड कार्यालय के पीछे बना हुआ बांध पर पानी का दबाव बढ़ने से प्रखंड कार्यालय के पीछे से रेलवे लाइन लोहा पुल तक बनाई गई बांध का टूटने का खतरा मंडराने लगा है. जबकि बांध का सुरक्षा के लिए सैकड़ोंजिओ बैग एक माह पूर्व से लाकर रखा हुआ है. परंतु बांध की सुरक्षा के लिए इसे बांध के ऊपर नहीं डाला गया है. अगर बांध टूटती है तो गांधीपुर, बरियारपुर बस्ती, ब्रह्मस्थान, शकहरा टोला, विजयनगर सहित कई गांव बाढ़ के पानी में डूब जायेगा. जल संसाधन विभाग के कार्यपालक अभियंता ने कहा कि एक माह पूर्व ही भरा हुआ जिओ बैग उपलब्ध करा दिया गया है. जल्दी ही जिओ बैग बांध पर डलवा दिया जायेगा.