लॉटरी टिकट के साथ हॉकर गिरफ्तार, तीन थोक कारोबारियों का बताया नाम

गिरफ्तार हॉकर ने खोला राज, मुंगेर में प्रतिदिन 50 लाख से अधिक का हो रहा धंधा

By Prabhat Khabar News Desk | December 1, 2024 11:54 PM

मुंगेर. कोवताली थाना पुलिस ने रविवार को शहर के शीतला मंदिर के समीप छापेमारी कर प्रतिबंधित लॉटरी टिकट के साथ एक हॉकर को गिरफ्तार किया. उसने पूछताछ में शहर के तीन बड़े थोक लॉटरी कारोबारियों का नाम बताया है. पुलिस ने गिरफ्तार हॉकर को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.

कोतवाली थानाध्यक्ष राजीव तिवारी को सूचना मिली कि शीतला मंदिर के समीप एक व्यक्ति लॉटरी टिकट बेच रहा है. पुलिस ने छापेमारी कर लॉटरी विक्रेता को गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से सिक्किम का 4 बंडल लॉटरी टिकट जब्त किया गया, जिसकी कीमत सात हजार है. गिरफ्तार लॉटरी टिकट हॉकर शहर के दो नंबर गुमटी निवासी गोपाल प्रसाद गुप्ता है. पूछताछ में उसने शहर के तीन बड़े थोक लॉटरी कारोबारियों का नाम भी बताया. जबकि कई सब डीलर का भी उसने नाम बताया है. इसके आधार पर पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है. कोतवाली थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार लॉटरी विक्रेता गोपाल प्रसाद गुप्ता व तीनों थोक कारोबारियों के खिलाफ प्रतिबंधित लॉटरी एक्ट के तहत थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. गिरफ्तार लॉटरी विकेता को जहां न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया, वहीं तीनों थोक कारोबारियों की पहचान कर के बाद उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.

मुंगेर में बड़े पैमाने पर हो रहा प्रतिबंधित लॉटरी टिकट का कारोबार

मुंगेर. जिले में प्रतिदिन लगभग 50 लाख के प्रतिबंधित लॉटरी का कारोबार संचालित हो रहा है. पूर्व के वर्षों में मुंगेर पुलिस बड़े-बड़े लॉटरी गिरोह का उद्भेदन कर चुकी है. जबकि करोड़ों रुपये के लॉटरी टिकट व करोड़ों रुपये नकद भी जब्त करते हुए दर्जनों लॉटरी कारोबारियों को जेल भेज चुकी है. हाल के एक-दो वर्ष में लॉटरी कारोबार के खिलाफ पुलिस कार्रवाई पूरी तरह से ठप पड़ी हुई है. मुंगेर में तीन से चार बड़े लॉटरी के कारोबारी हैं और एक दर्जन से अधिक सब डीलर हैं. यहां 100 से 150 की संख्या में एजेंट घूम-घूम कर लॉटरी टिकट बेचते हैं. कारोबारी लॉटरी के टिकट की बिक्री जहां अस्थायी तौर पर पान की गुमटी व चलते-फिरते करते हैं. वहीं कारोबारी ने कमीशन पर वेंडर को बहाल कर रखा है, जो साइकिल में झोला टांग कर अपने ग्राहकों को लॉटरी टिकट का टिकट मुहैया कराता है. इसके साथ ही शाम में लॉटरी का रिजल्ट भी उनके पास लेकर आता है. उन्हें बताया जाता कि आज कितने नंबर के लॉटरी टिकट खरीदने वालों का ड्रा फंसा है. मुंगेर में लॉटरी का टिकट नागालैंड स्टेट लॉटरी, सिक्किम, मिजोरम के नाम से बेचा जाता है. जिले का जमालपुर व हवेली खड़गपुर प्रतिबंधित लॉटरी का केंद्र बना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version