Munger News: मुंगेर में कृमि नाशक एल्बेंडाजोल गोली खाने से 7 बच्चियों की बिगड़ी तबीयत, स्वास्थ्य विभाग पर भड़के परिजन
Munger News: मुंगेर में कृमि नाशक एल्बेंडाजोल गोली खाने से 7 बच्चियों की तबीयत बिगड़ गयी है. तारापुर अनुमंडलीय अस्पताल में उसका इलाज किया जा रहा है.
Munger News: बिहार के मुंगेर जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां पर कृमि नाशक एल्बेंडाजोल गोली खाने से 7 बच्चियों की तबीयत बिगड़ गई है. यह घटना असरगंज नगर पंचायत की बतायी जा रही है. जानकारी के अनुसार, असरगंज नगर पंचायत के मुख्य बाजार स्थित कन्या मध्य विद्यालय हाथीनाथ में बुधवार को कृमि नाशक एल्बेंडाजोल दवाई खाने से सात बच्चीयों को उल्टी होना शुरु हो गया .
तारापुर अनुमंडल अस्पताल में किया जा रहा है इलाज
सभी बच्चियों को जब उल्टी होना शुरू होता तो आनन- फानन में शिक्षक द्वारा असरगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. वहां पर पदस्थापित चिकित्सक डॉ परवेज अख्तर ने गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए तारापुर अनुमंडल अस्पताल रेफर कर दिया. इस संबंध में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ निरंजन चौधरी ने बताया कि बेहतर इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल तारापुर रेफर कर दिया गया है. तारापुर अनुमंडलीय अस्पताल में उसका इलाज किया जा रहा है. इस घटना की जानकारी जब परिजनों को मिली तो रोते-बिलखते अस्पताल पहुंचे. कृमि नाशक एल्बेंडाजोल गोली खाने से बच्चियों की बिगड़ी तबीयत पर परिजन स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही पर भड़क गए.
पहले भी हो चुकी है ऐसी कई घटनाएं
मुंगेर की पहली ऐसी घटना यह नहीं है, इससे पहले भी बिहार के अन्य जिलों में ऐसी कई घटनाएं घट चुकी है. भोजपुर और औरंगाबाद जिले में मिड डे मील और एल्बेंडाजोल की गोली खाने से 74 स्कूली बच्चे बीमार हो गए थे. यह घटना भोजपुर जिले के हसन बाजार के पास एक गांव की थी. वहीं औरंगाबाद जिले के केनवीनगर डीएवी पब्लिक स्कूल में कृमिनाशक एल्बेंडाजोल की गोलियां खिलाई गईं थी, जिसके बाद 24 बच्चों की तबीयत बिगड़ गई थी.