25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिला स्थापना दिवस पर बनेगी मानव शृंखला, मैराथन में देश भर के धावक लेंगे भाग

हेरूदियारा स्थित शहीद स्मारक पर माल्यार्पण के साथ बुधवार को होगा जिला स्थापना दिवस समारोह का आगाज

हेरूदियारा स्थित शहीद स्मारक पर माल्यार्पण के साथ बुधवार को होगा जिला स्थापना दिवस समारोह का आगाज

प्रतिनिधि, मुंगेर

जिला स्थापना दिवस व मुंगेर मैराथन-2024 की सफलता को लेकर जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह ने समाहरणालय स्थित संवाद कक्ष में तैयारियों की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने मौके पर होने वाले विभिन्न कार्यक्रम एवं मैराथन के सफल आयोजन पर पदाधिकारी एवं नोडल अधिकारियों के साथ बिंदुवार चर्चा की. आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. मौके पर डीडीसी अजीत कुमार सिंह, खेल पदाधिकारी कुमार अभिषेक, सिविल सर्जन डॉ विनोद कुमार, एसडीओ शैलेंद्र कुमार सिंह मुख्य रूप से मौजूद थे.

इंडोर स्टेडियम परिसर में लगेगा उद्यान मेला

डीएम ने बताया कि चार दिसंबर को मुंगेर जिला स्थापना दिवस का आयोजन किया जा रहा है. इसका शुभारंभ बुधवार को हेरूदियारा स्थित शहीद स्मारक पर माल्यार्पण के साथ होगा. इसके बाद विभिन्न सरकारी विद्यालयों के बच्चों द्वारा मानव शृंखला बनाया जायेगा. जो बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, देहज मुक्त बिहार, बाल विवाह मुक्त बिहार, जल-जीवन-हरियाली अभियान सहित अन्य विषयों पर आधारित होगा. मानव शृंखला का उद्देश्य लोगों को उक्त थीमों के प्रति जागरूक करना तथा बेटियों को हर क्षेत्र में अधिक से अधिक बढ़ावा देना है. इसके अतिरिक्त रक्तदान शिविर, पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा. इंडोर स्टेडियम परिसर में उद्यान मेला का भी आयोजन किया गया है. इसमें किसानों द्वारा उत्पादित विभिन्न फसलों की प्रदर्शनी लगायी जायेगी.

————————————————————–

बॉक्स

————————————————————

फिट मुंगेर-हिट मुंगेर को लेकर गुरुवार को दौड़ेंगे देश भर के धावक

मुंगेर. जिला स्थापना दिवस पर 42.195 किलोमीटर का 5 दिसंबर को हेरू दियारा स्थित शहीद स्मारक से फिट मुंगेर-हिट मुंगेर, रन फाॅर मुंगेर थीम पर मुंगेर मैराथन-2024 की शुरुआत होगी. इस मैराथन के लिए 1500 धावकों द्वारा अब तक निबंधन कराया जा चुका है. इसमें 1000 हजार से अधिक धावक अलग-अलग राज्यों के हैं. दूसरे राज्यों से आने वाले महिला व पुरुष एथलिटों के आवासन की भी समुचित व्यवस्था की गयी है. प्रारंभ बिंदु सह कार्यक्रम स्थल पर धावकों के लिए 12 काउंटर बनाये गये हैं. इसमें 3 महिलाओं तथा 9 पुरुष धावकों के लिए होंगे, जहां सभी को चेस्ट नंबर का वितरण किया जायेगा. महिला धावकों के लिए वहां पर चेंजिंग रूम बनाया गया है. डीएम ने बताया कि बुधवार की मध्यरात्रि से बड़े वाहनों के परिचालन पर रोक रहेगी. छोटे वाहनों को रूट परिवर्तित कर चलाने का निर्देश दिया गया है. धावकों के लिए रिपोर्टिंग टाइम प्रातः 5 बजे निर्धारित किया गया है. मैराथन का शुभारंभ प्रातः 6 बजे संभावित है. 10.5 किलोमीटर के आधार पर चार राउंड निर्धारित किया गया है, जो प्रारंभ बिंदु हेरूदियारा से प्रारंभ होकर हेमजापुर तक पुनः वहां से वापस हेरूदियारा तक चौथे राउंड में संपन्न होगा. प्रत्येक राउंड में सभी धावकों को एक बैंड तथा एक कूपन दिया जायेगा, जिससे यह प्रमाणित हो सके कि उन्होंने पूर्ण दौड़ में हिस्सा लिया है. डीएम ने बताया कि कार्यक्रम स्थल पर शिक्षा विभाग द्वारा कई कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जायेगा. कार्यक्रम की मुख्य अतिथि मंदिरा बेदी भी बुधवार देर शाम तक मुंगेर पहुंच जाएंगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें