10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Munger news : फिर से तेज हुआ मुंगेरी पिस्टल का धंधा, डिमांड पर हो रही डिलिवरी

Munger news : पिछले पांच दिनों में आधा दर्जन से अधिक हथियार तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इनके पास से पिस्टल, मास्केट व कारतूस की बरामदगी की गयी है.

Munger news : मुंगेर में अवैध हथियार निर्माण व तस्करी का धंधा कोई नयी बात नहीं है. वैसे पुलिस दबिश में कभी-कभी यह धंधा कमजोर पड़ जाता है, लेकिन पिछले एक महीने से अवैध हथियार के निर्माण व तस्करी के धंधा फिर से तेज हो गया है. न सिर्फ मुंगेर में इसकी खरीद-बिक्री बढ़ गयी है, बल्कि दूसरे जिलों में जाकर तस्कर हथियारों की आपूर्ति कर रहे हैं. मुंगेर में पिछले पांच दिनों में आधा दर्जन से अधिक हथियार तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इनके पास से पिस्टल, मास्केट व कारतूस की बरामदगी की गयी है. इतना ही नहीं सोमवार को पूर्णिया में पुलिस ने मुंगेर के तस्कर को पिस्टल व मैगजीन के साथ गिरफ्तार किया था, जिसके बाद से मुंगेर पुलिस की परेशानी बढ़ गयी है.

बरामद किया था अर्ध निर्मित हथियार व उपकरण

17 अक्तूबर 2024 : हवेली खड़गपुर थाना क्षेत्र के रामबिहारीपुर गांव के बहियार स्थित बोरिंग पंप सेट रूम में खड़गपुर पुलिस एवं एसएसबी ने छापेमारी कर बड़ी मात्रा में अर्धनिर्मित हथियार और हथियार बनाने के उपकरण बरामद किया था. पुलिस ने 02 अर्धनिर्मित मास्केट, 02 कट्टा, 04 मैगजीन, 03 खोखा, 01 वेल्डिंग मशीन, 01 ड्रिल मशीन, 10 रेती, 01 बेस मशीन, 02 बाइक, 02 कीपैड मोबाइल व उपकरण बरामद किया था. इस मामले में पुलिस ने कौशलपुर गांव निवासी नंदकुमार तथा गंगटा थाना क्षेत्र के पौकड़ी गांव निवासी अजय कुमार को गिरफ्तार किया था.

तीन पिस्टल व मैगजीन के साथ दो को किया था गिरफ्तार

18 अक्तूबर 2024 : मुंगेर पुलिस ने श्रीकृष्ण सेतु पर बने पुलिस पिकेट के समीप मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मिर्जापुर बरदह गांव निवासी आफताब आलम और बाकरपुर गांव निवासी कार चालक व तस्कर मो रजी अहमद को गिरफ्तार किया था. उसके ब्रेजा कार के डैश बोर्ड से तीन पिस्टल व छह मैगजीन बरामद हुआ था. दोनों तस्कर बेगूसराय से डीलिंग नहीं होने पर हथियार लेकर वापस मुंगेर लौट रहे थे.

मास्केट, पिस्टल व कारतूस किया था जब्त

18 अक्तूबर 2024 : कासिम बाजार थाना पुलिस ने मुंगेर-जमालपुर मुख्य मार्ग पर हवाई अड्डा मैदान के समीप हथियार की डिलिवरी देने गये दो मोटरसाइकिल सवार तस्कर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के तेरासी गांव निवासी संटू चौधरी एवं कासिम बाजार थाना क्षेत्र के मकससपुर निवासी अजीत कुमार उर्फ सोनू को गिरफ्तार किया था. उसके पास से एक मास्केट, एक पिस्टल व आठ कारतूस बरामद किया गया था.

पूर्णिया देने जा रहा था हथियारों की डिलिवरी

21 अक्तूबर 2024 : पूर्णिया पुलिस ने मरंगा थाना क्षेत्र के टॉल प्लाजा के समीप एक हथियार तस्कर को गिरफ्तार किया, जो मुंगेर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मिर्जापुर बरदह गांव निवासी रकीब आलम है. उसके पास से दो पिस्टल एवं चार मैगजीन बरामद किया गया. गिरफ्तार रकीब ने बताया कि वह मोटरसाइकिल से पुल पार कर बेगूसराय जीरो माइल में पूर्णिया जानेवाली बस को पकड़ाथा. उसे पूर्णिया में हथियारों की डिलिवरी देनी थी.

लगातार की जा रही छापेमारी : एसपी

पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद ने बताया कि मुंगेर पुलिस हथियार निर्माण व तस्करी के खिलाफ लगातार छापेमारी अभियान चला रही है. हाल के चार-पांच दिनों में कई हथियार तस्करों को अवैध हथियार व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है.खड़गपुर में भी बड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने अर्धनिर्मित हथियार व उपकरण बरामद की है. अवैध हथियार के खिलाफ अभियान जारी रहेगा. सभी थानाध्यक्षों को इनपुट जुटा कर कार्रवाई करने का निर्देश भी दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें