अवैध संबंध की आशंका पर पति ने ही की थी उमा की हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार

बरियारपुर के महदेवा हटिया के पीछे 24 नवंबर को महिला का शव हुआ था बरामद

By Prabhat Khabar News Desk | December 15, 2024 7:49 PM

बरियारपुर के महदेवा हटिया के पीछे 24 नवंबर को महिला का शव हुआ था बरामद

मुंगेर.

बरियारपुर थाना क्षेत्र के महदेवा हटिया के पीछे नवंबर में पुलिस ने एक महिला का शव बरामद किया था. महिला की हत्या कर शव वहां फेंक दिया गया था.मृतका की पहचान बरियारपुर थाना क्षेत्र के पड़िया गांव निवासी शंकर रजक की पत्नी 40 वर्षीय उमा देवी के रूप में हुई थी. इस मामले में मृतका के पुत्र ने अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी थी, लेकिन जब पुलिस ने इस हत्याकांड का खुलासा किया तो मृतका के पुत्र व गांव वालों के पैरों तले से जमीन ही खिसक गयी. क्योंकि उमा देवी की हत्या किसी और ने नहीं बल्कि उसके पति शंकर रजक ने ही की थी. उसे यह आशंका था कि उसकी पत्नी का किसी व्यक्ति के साथ अवैध संबंध है. पुलिस ने हत्यारोपित पति को गिरफ्तार कर रविवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया.

घर से ही हुई गिरफ्तारी

एसडीपीओ सदर राजेश कुमार ने बताया कि 25 नवंबर की सुबह पुलिस ने बरियारपुर थाना क्षेत्र के महदेवा हटिया के पीछे एक चिमनी भट्ठा के समीप एक महिला का शव बरामद किया था. महिला की ईंट से कूच-कूच कर किसी ने हत्या कर दी थी. महिला की पहचान बरियारपुर थाना क्षेत्र के पंचमुखी गली पड़िया धोबियाही टोला निवासी शंकर रजक की पत्नी 40 वर्षीय उमा देवी के रूप में हुई. पुलिस ने वैज्ञानिक अनुसंधान के लिए घटनास्थल की एफएसएल टीम व डॉग स्क्वायड टीम से जांच करायी थी. इस मामले में मृतका महिला उमा देवी के पुत्र बिट्टू कुमार के आवेदन पर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी, जो अज्ञात अपराधियों के खिलाफ थी. इस हत्याकांड के उद्भेदन को लेकर उनके नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. टीम ने वैज्ञानिक अनुसंधान और तकनीकी विश्लेषण में उमा देवी के पति शंकर रजक की संलिप्तता सामने आयी. हत्यारोपित पति को पुलिस ने उसके घर से गिरफ्तार किया. उसने इस हत्याकांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है.

प्रेमी के घर से निकलते देख पति हुआ आक्रोशित, ईंट से कूच-कूच कर दी हत्या

गिरफ्तार पति शंकर रजक ने पुलिस को बताया कि 24 नवंबर की शाम लगभग 3:30 बजे उसकी पत्नी किसी काम से घर से निकली. उसे पहले से आशंका थी कि उसकी पत्नी का किसी के साथ अवैध संबंध चल रहा है. जब पत्नी घर से निकली तो उसने उसका पीछा किया. उसकी पत्नी महदेवा में किसी के घर में घुस गयी, जिसके निकलने का उसने इंतजार किया. जब कुछ घंटे बाद उसकी पत्नी प्रेमी के घर से निकली तो उसने पकड़ लिया. इसके बाद महिला ईंट भट्ठा की तरफ गंगा किनारे भागने लगी. इस पर उसने ईंट से हमला कर दिया. कुछ देर दोनों ने ईंट से एक-दूसरे पर हमला किया. इसके बाद उसने महिला को पटक कर उसके सिर को ईंट से हमला कर बुरी तरह कूच डाला. मौके पर ही महिला की मौत हो गयी. जब वह मर गयी तो वह तो मौके से भाग गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version