जमुई ने सहरसा को किया पराजित

जेएसए ग्राउंड में जारी है जमालपुर स्पोर्ट्स एसोसिएशन टी-20 क्रिकेट चैंपियनशिप

By Prabhat Khabar News Desk | December 9, 2024 12:21 AM

जमालपुर. जेएसए ग्राउंड में चल रहे जमालपुर स्पोर्ट्स एसोसिएशन टी-20 क्रिकेट चैंपियनशिप के दूसरे दिन जमुई एकादश व सहरसा एकादश की टीम के बीच मुकाबला हुआ. इसमें जमुई जिला एकादश की टीम ने सहरसा की टीम को 42 रनों से पराजित कर दिया. सहरसा की टीम ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का निर्णय लिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए जमुई एकादश की टीम ने निर्धारित ओवर में 149 रन बनाये. सहरसा की ओर से गेंदबाज रितेश सिंह ने चार ओवर में 27 रन देकर 5 विकेट लिये. जवाब में खेलने उतरी सहरसा एकादश की पारी आरंभ से ही लड़खड़ा गयी और पूरी टीम 17.02 ओवर में 107 रन पर सिमट गयी. इसके बाद जमुई की टीम ने 42 रनों से विजयी हुई. जमुई टीम के नजिस ने 13 रन देकर दो विकेट और मयंक मेहता ने 19 रन देकर दो विकेट लिये. मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार जमुई टीम के सचिन कुमार भारद्वाज को दिया गया. उन्होंने 46 बॉल में 62 रनों की आक्रामक पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में चार चौके और चार छक्का लगाये. इससे पहले दूसरे दिन के मैच का उद्घाटन जितेंद्र शर्मा द्वारा किया गया. वहीं सोमवार को देवघर रेल का मुकाबला बेगूसराय की टीम से होगा. अंपायर की भूमिका रवीश कुमार और राजीव रंजन ने निभायी. मौके पर प्रह्लाद रावत, संजय कुमार सिंह, प्रवीन शंकर सिंह, संदीप कुमार गुप्ता, राजेश कुमार मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version