पुरुष वर्ग में जेसीजे व महिला वर्ग में आरएस कॉलेज तारापुर चैंपियन

प्रतियोगिता में मेजबान एचएस कालेज, आरएस कालेज तारापुर, जमालपुर कालेज जमालपुर के प्रतिभागी खिलाड़ियों ने लिया हिस्सा

By Prabhat Khabar News Desk | December 16, 2024 6:43 PM

इंटर कॉलेज क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता के दोनों वर्गों में मेजबान एचएस कॉलेज उपविजेता

हवेली खड़गपुर. मुंगेर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट्स कैलेंडर के तहत सोमवार को हरि सिंह महाविद्यालय में अंतर महाविद्यालय क्राॅस कंट्री प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन विधायक राजीव कुमार सिंह, छात्र कल्याण संकाय अध्यक्ष प्रो भवेशचंद्र पांडेय, कुलसचिव कर्नल विजय कुमार ठाकुर, एसडीएम राजीव रौशन, प्रभारी प्राचार्य प्रो विनोद कुमार, एसएसबी के शाबिर अली खान ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर किया.

दोनों ही वर्गों में मेजबान एचएस कालेज उपविजेता

प्रतियोगिता में मेजबान एचएस कालेज, आरएस कालेज तारापुर, जमालपुर कालेज जमालपुर के प्रतिभागी खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. इसके पुरुष वर्ग में जमालपुर कालेज जमालपुर की टीम विजेता बनी. जबकि महिला वर्ग में आरएस कालेज तारापुर की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. जबकि दोनों ही वर्गों में मेजबान एचएस कालेज उपविजेता रहा. महिला वर्ग में आरएस कालेज तारापुर की मीरा कुमारी, सोनम कुमारी, शबनम कुमारी ने प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया. पुरुष वर्ग में जमालपुर कालेज जमालपुर के प्रत्युष कुमार प्रथम, राहुल कुमार द्वितीय, जबकि बादल कुमार ने तीसरा स्थान प्राप्त किया. महिला वर्ग टीम इवेंट में आरएस कालेज प्रथम, एचएस कालेज द्वितीय, जमालपुर कालेज जमालपुर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. पुरुष वर्ग टीम इवेंट में जमालपुर कालेज जमालपुर प्रथम, एचएस कालेज हवेली खड़गपुर द्वितीय, आरएस कालेज तारापुर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. आयोजन का संचालन डाॅ सुनील कुमार, डाॅ प्रियंवदा शर्मा ने किया. मौके पर प्रो देवराज सुमन, अरुण कुमार, डाॅ सुनील कुमार, राहुल कुमार गुप्ता, गुंजेश सिंह, राहुल देव, अमर कुमार, चंदन कुमार, डाॅ देवेंद्र प्रसाद राम, डाॅ संतोष कुमार, डाॅ शंभू पासवान, प्रो वेदानंद चौधरी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version