नकद समेत तीन लाख के आभूषण व सामान की चोरी

बरात में बज रहे डीजे के शोर में घर में सोये लोगों को नहीं लगी चोरों के आने की भनक

By Prabhat Khabar News Desk | December 3, 2024 11:54 PM

मुंगेर. सफियासराय थाना क्षेत्र के हलिमपुर गांव निवासी रेल कर्मी मंटू मंडल के घर सोमवार की रात चोरी हो गयी. चोरों ने नकद समेत तीन लाख रुपये के आभूषण व अन्य सामानों की चोरी कर ली. हालांकि घर के सभी लोग घर में ही सोये हुए थे. लेकिन बरात में तेज आवाज के साथ बज रहे डीजे के शोर में घर वालों को चोरों की भनक नहीं लग पायी. पीड़ित ने चोरी को लेकर सफियासराय थाने में आवेदन दिया है. बताया जाता है कि गांव में बरात आया था. इस दौरान तेज आवाज में डीजे बज रहा था. रात लगभग 12 बजे के बाद चोरों ने मुख्य दरवाजे के ऊपर से घर के आंगन में प्रवेश किया. इसके बाद दो बक्सा, एक गोदरेज का ताला तोड़कर 15 हजार नगद, कीमती कपड़े, सोने- चांदी का आभूषण सहित इंडेक्शन चूल्हा चोरी कर ली. चोरी गये सामानों की कीमत 3 लाख बतायी जा रही है. पीड़ित रेलकर्मी की सूचना पर सफियासराय थाना पुलिस पहुंची और मामले की छानबीन की. थानाध्यक्ष अमरेश कुमार ने बताया कि चोरी की घटना की सूचना मिली है. लिखित आवेदन प्राप्त होने पर प्राथमिकी दर्ज कर चोरों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version