दिसंबर व जनवरी में कई ट्रेन रहेगी कैंसिल

रेलवे ने कोहरे की आशंका को देखते हुए लिया निर्णय, कई ट्रेनों के घटाये ट्रिप

By Prabhat Khabar News Desk | December 1, 2024 11:31 PM

जमालपुर. दिसंबर व जनवरी माह में दिल्ली की ओर जाने वाले या दिल्ली से लौटने वाले रेल यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा, क्योंकि सर्दी के मौसम में कोहरे की आशंका को देखते हुए रेलवे ने कई ट्रेनों को अगले दो महीने के लिए या तो कैंसिल कर दिया है या दिल्ली जाने वाली ट्रेन की ट्रिप कम कर दी गयी है.

रेलवे की अधिकृत जानकारी में बताया गया है कि सप्ताह में 2 दिन चलने वाली 14003 अप और 14004 डाउन मालदा टाउन-नई दिल्ली एक्सप्रेस ट्रेन को न केवल दिसंबर और जनवरी, बल्कि पूरे फरवरी माह के लिए कैंसिल कर दिया गया है. इसके अतिरिक्त सप्ताह में 3 दिन चलने वाली 22405 अप और 22406 डाउन गरीब रथ एक्सप्रेस ट्रेन के ट्रिप को घटाया गया है. यह ट्रेन भागलपुर से सप्ताह में तीन दिन मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को आनंद विहार के लिए रवाना होती है. जबकि आनंद विहार से सप्ताह में तीन दिन सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को भागलपुर के लिए प्रस्थान करती है.

गरीब रथ एक्सप्रेस पूरे फरवरी व जनवरी के पहले पखवारे में गुरुवार को रहेगी कैंसिल

रेलवे ने भागलपुर से रवाना होने वाले गरीब रथ एक्सप्रेस को पूरे फरवरी माह और जनवरी माह के पहले पखवारे में गुरुवार को कैंसिल कर दिया है. यह ट्रेन सप्ताह में दो ही दिन मंगलवार और शनिवार को भागलपुर से आनंद विहार के लिए रवाना होगी. इसी प्रकार आनंद विहार से भी सप्ताह में मात्र दो दिन सोमवार और शुक्रवार को भागलपुर के लिए यह ट्रेन प्रस्थान करेगी. इसके अलावा गया और कामाख्या की ओर जाने वाले रेल यात्रियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ेगा, क्योंकि रेलवे ने 15619 डाउन और 15620 अप गया- कामाख्या-गया एक्सप्रेस को दिसंबर, जनवरी और फरवरी माह में कैंसिल रखने की घोषणा की है. यह एक साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन है. 15619 डाउन गया-कामाख्या एक्सप्रेस गया से प्रत्येक मंगलवार को कामाख्या के लिए रवाना होती है और कामाख्या से 15620 अप कामाख्या गया एक्सप्रेस प्रत्येक सोमवार को गया के लिए प्रस्थान करती है. इस ट्रेन को अगले 3 महीने के लिए कैंसिल रखा गया है. इतना ही नहीं पूर्व रेलवे के अन्य रूट पर चलने वाली कई अन्य ट्रेनों को भी कोहरे की आशंका को देखते हुए कैंसिल करने की घोषणा की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version