जापानी की मुंगेर पुलिस भी कर रही थी तलाश
भागलपुर में हुई गिरफ्तारी
मुंगेर1 बिहार एसटीएफ व भागलपुर पुलिस ने हथियार कारोबारी रामप्रवेश सिंह उर्फ जापानी को भागलपुर के मोजाहिदपुर से गिरफ्तार किया है. वह मुंगेर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के शीतलपुर गांव का रहने वाला है. वह मुंगेर पुलिस का भी फरारी है. उसकी खोज मुंगेर पुलिस कर रही है. माना जा रहा है कि पुलिस जापानी के विरुद्ध मुंगेर, भागलपुर व खगड़िया के थानों में हुई प्राथमिकी की सूचना एकत्रित करने में जुट गयी है. बताया जाता है कि बिहार एसटीएफ की विशेष टीम एवं भागलपुर जिला पुलिस को सूचना मिली कि मिनीगन फैक्टरी संचालक रामप्रवेश सिंह उर्फ जापानी मोजाहिदपुर में छिपा है. सूचना पर छापेमारी कर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. उसके खिलाफ खगड़िया जिले के चौथम थाने में कांड संख्या 53/23 दर्ज है, जो मिनीगन फैक्ट्री संचालन से जुड़ा है. मिनीगन फैक्ट्री का संचालक जापानी ही था. गिरफ्तार जापानी मुंगेर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के शीतलपुर गांव निवासी जागेश्वर प्रसाद सिंह का पुत्र है. उस पर मुफस्सिल थाना व असरगंज थाना में मामला दर्ज है. सूत्रों की मानें तो हथियार निर्माण व तस्करी के अलावे एक हत्या का भी मामला मुंगेर थाने में उसके खिलाफ दर्ज है. इसमें वह वर्ष 2017 से ही फरार चल रहा था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है