मुंगेर विवि : पीजी के अगले सत्र में आरंभ करेगा आइआरपीएम विषय की पढ़ाई

कुलपति के निर्देशानुसार कुलसचिव ने अधिसूचना की जारी

By Prabhat Khabar News Desk | December 1, 2024 11:53 PM

मुंगेर. मुंगेर विश्वविद्यालय पीजी के नये शैक्षणिक सत्र 2025-27 से इंडस्ट्रियल रिलेशन एंड पर्सनल मैनेजमेंट (आइआरपीएम) विषय में पीजी की पढ़ाई आरंभ करने जा रहा है. इसके लिए कुलपति के निर्देशानुसार कुलसचिव कर्नल विजय कुमार ठाकुर ने अधिसूचना भी जारी कर दी है. आइआरपीएम की पढ़ाई शुरू करने के लिए कुलपति की सैद्धांतिक सहमति के बाद अब एयमू के विभिन्न कमेटियों जैसे विद्वत परिषद, अभिषद व अधिषद से इसे पारित करना होगा. वर्तमान में विश्वविद्यालय के इन समक्ष प्राधिकारों से स्वीकृति की उम्मीद में स्नातकोत्तर में इसकी पढ़ाई शुरू किये जाने को लेकर अधिसूचना जारी कर दी गयी है. बता दें कि वर्तमान में एमयू में कुल 20 विषयों में स्नातकोत्तर की पढ़ाई हो रही है. वहीं अब नए शैक्षणिक सत्र से आइआरपीएम को मिलाकर कुल 21 विषयों में पीजी की पढ़ाई होगी. एमयू के स्टेट आफिसर प्रो अजफर शमसी लंबे समय में आइआरपीएम में स्नातकोत्तर की पढ़ाई शुरू हो इसके लिए प्रयासरत थे. इसके बाद अब विश्वविद्यालय द्वारा आइआरपीएम की पढ़ाई आरंभ करने को लेकर स्वीकृति दे दी गयी है. वर्तमान में प्रो अजफर शमसी डीएसएम कालेज झाझा के प्रचार्य हैं तथा मुंगेर विश्वविद्यालय के स्टेट आफिसर नियुक्त किये गये हैं.

कहते हैं कुलसचिव

कुलसचिव कर्नल विजय कुमार ठाकुर ने बताया कि कुलपति की अनुमति के बाद विश्वविद्यालय के विभिन्न निकायों से सहमति प्राप्त होने की प्रत्याशा में इससे संबंधित अधिसूचना जारी कर दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version