एनसी बरदह ने इटहरी को 2-0 से किया पराजित

कापड़ी मेमोरियल फुटबॉल प्रतियोगिता जारी

By Prabhat Khabar News Desk | December 16, 2024 8:04 PM

कापड़ी मेमोरियल फुटबॉल प्रतियोगिता जारी

मुंगेर.

सदर प्रखंड के बाल्मीकि मैदान शीतलपुर में खेले जा रहे नवल किशोर कापड़ी फुटबॉल प्रतियोगिता का दूसरा क्वार्टर फाइनल मैच सोमवार को खेला गया. इसमें एनसी बरदह की टीम ने इटहरी को 2-0 से पराजित कर सेमीफाइनल में अपना स्थान सुरक्षित कर लिया.

गोल रहित रहा पहला हाफ

मुख्य अतिथि नगर निगम के डिप्टी मेयर खालिद हुसैन, डॉ अजय कुमार एवं समाजसेवी प्रभुदयाल सागर ने मैदान में जाकर खिलाड़ियों से हाथ मिलाया व गेंद में किक मारकर खेल की शुरूआत की. खेल शुरू होते ही दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने एक दूसरे पर दबाव बनाना शुरू कर दिया था. इसके कारण खेल काफी रोमांचक हो गया और दोनों टीमों में से कोई गोल ही नहीं कर पा रही थी. प्रथम हाफ का खेल गोल रहित बराबरी पर खत्म हुआ. दूसरे हाफ के खेल में भी एक दूसरे पर गोल करने का खिलाड़ियों ने भरसक प्रयास किया. लेकिन कामयाबी किसी भी खिलाड़ी को नहीं मिल पा रही थी. हालांकि दूसरे हाफ के अंतिम तीन मिनट जब खेल समाप्ति पर था तो एनसी बरदह के जर्सी नंबर-9 मुनव्वर ने शानदार गोल किया. खेल के अंतिम शेष बचे 1 मिनट में पुन: एनसी बरदह के जर्सी नंबर-11 अब्दुल ने दूसरा गोल कर टीम को 2-0 से जीत दिलाकर सेमीफाइनल में टीम का स्थान सुरक्षित कर दिया. एनसी बरदह के मो मुनव्वर को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया. निर्णायक मंडली में रंजीत कुमार, मो रजी अहमद, अजय कुमार यादव, शुभम कुमार शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version