13.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Munger news : अपराधियों को गिरफ्तार करने में हांफ रही कासिम बाजार थाने की पुलिस

03 अक्तूबर की सुबह अपराधियों ने नवटोलिया निवासी राजद नेता को हवाई अड्डा मैदान में मॉर्निंग वॉक के दौरान गोली मार घायल कर दिया था.

Munger news : एक सप्ताह के अंदर कासिम बाजार थाना क्षेत्र में बेखौफ अपराधियों ने एक युवक की जहां पीट-पीट कर हत्या कर दी थी, वहीं राजद नेता पंकज यादव समेत एक अन्य महिला को गोली मार कर घायल कर दिया था. पर इन वारदातों को अंजाम देने वाले अपराधियों की गिरफ्तारी में कासिम बाजार थाना पुलिस हांफ रही है. एक सप्ताह में मात्र एक कदम की दूरी तय कर सकी है, जिसके कारण टाउन पुलिसिंग पर सवाल उठ रहे हैं

घटना वाली रात किसके पास था राजा का मोबाइल

28 सितंबर की रात अपराधियों ने मुंगेर जिले के कासिम बाजार थाना क्षेत्र के हेरूदियारा निवासी होमगार्ड जवान अंबिका प्रसाद यादव के 22 वर्षीय पुत्र सम्राट यादव उर्फ राजा की पीट-पीट कर हत्या कर दी थी. उसका शव हसनगंज में एक प्राइवेट आइटीआइ कॉलेज के पीछे 29 सितंबर रविवार की सुबह मिला था. हत्या के बाद खूब बवाल हुआ था. मृतक की मां के बयान पर प्राथमिकी भी थाने में दर्ज हुई. इसमें हेरूदियारा के ही दो भाइयों को नामजद किया गया. इस हत्याकांड के एक सप्ताह हो चुके हैं, लेकिन अब तक न तो नामजदों की गिरफ्तारी हो पायी है और न ही अनुसंधान ही आगे बढ़ पाया है. अगर सही तरीके से अनुसंधान होगा तो यह भी सामने आयेगा कि मृतक का मोबाइल घटनावाली रात किसके पास था. माना जा रहा है कि दारोगा को बचाने के चक्कर में अपराधियों की गिरफ्तारी में कासिम बाजार थाना पुलिस सुस्ती बरत रही है. क्योंकि अनुसंधान हुआ, तो सबकुछ सामने आ जायेगा कि किस-किस ने शराब पार्टी की थी और किसने हत्या की.

घर में घुसकर महिला को मार दी थी गोली

02 अक्तूबर की रात कासिम बाजार थाना क्षेत्र के नौलक्खा में कुछ लोग सुरेश यादव के घर में घुसकर उसकी पत्नी माया देवी को गोली मार दी थी. इस मामले में भी प्राथमिकी दर्ज हुई. राजाराम, विशाल, हरिओम समेत कई को नामजद किया गया है. इसमें घटना की सुबह पुलिस ने हरिओम को गिरफ्तार कर अपने कर्तव्य की इतिश्री कर ली, जबकि दूसरी गिरफ्तारी अब तक नहीं हो पायी है.

राजद नेता गोलीकांड के अनुसंधान में उलझी है पुलिस

03 अक्तूबर की सुबह बेखौफ अपराधियों ने कासिम बाजार थाना क्षेत्र के नवटोलिया निवासी राजद के प्रदेश महासचिव को हवाई अड्डा मैदान में मॉर्निंग वॉक के दौरान गोली मार दी थी. अपराधियों द्वारा की गयी गोलीबारी में पकंज के सीने में एक गोली लगी, उनका इलाज पटना में अब भी चल रहा है. घायल ने खुद बताया कि केस में पैरवी नहीं करने पर गांव के ही अभिषेक उर्फ मिट्ठू यादव व नमन ने उसकी हत्या करने के लिए गोली मारी थी. प्राथमिकी भी दर्ज हुई. इस मामले में एसपी ने एसआइटी तक का गठन कर रखा है, लेकिन अब तक एक भी अपराधी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है, जो पुलिस की सुस्ती को दर्शाता है.

लगातार हो रही छापेमारी : एसपी

एसपी सैयद इमरान मसूद ने बताया महिला गोलीकांड में एक नामजद की गिरफ्तारी हो चुकी है. अन्य मामलों में फरार चल रहे अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. राजद नेता गोलीकांड को लेकर एसआइटी का गठन किया गया है, जो अपना कार्य कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें