प्राचार्य ने किया मूल्यांकन केंद्र का निरीक्षण

आरडी एंड डीजे कॉलेज के आर्ट्स ब्लॉक में संचालित मूल्यांकन केंद्र

By Prabhat Khabar News Desk | December 16, 2024 7:07 PM

मुंगेर. आरडी एंड डीजे कॉलेज के आर्ट्स ब्लॉक में संचालित मूल्यांकन केंद्र का सोमवार को कॉलेज के प्राचार्य प्रो प्रभात कुमार ने निरीक्षण किया. इसके साथ ही आर्ट्स ब्लॉक के प्रांगण में प्राचार्य व शिक्षकों ने पाैधरोपण किया. इस दौरान प्राचार्य ने मूल्यांकन कार्य में लगे शिक्षकों को कहा कि यदि किसी प्रकार की परेशानी होती है, तो इसकी जानकारी दें. उसे तत्काल दूर किया जायेगा. मौके पर प्रो विद्या कुमार चौधरी, डॉ. प्रभाकर पोद्दार, डॉ अवनीश चंद्र पाण्डेय, प्रो संतोष कुमार, डॉ निलयश्री, डॉ राकेश शर्मा, डॉ नितेश नारायण, स्वाति प्रिया, राजकुमार, अरविंद कुमार, राजीव नयन आदि मौजूद थे.

पीजी सेमेस्टर-1 व 3 के लिए परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि समाप्त

मुंगेर. एमयू ने अपने 20 पीजी विभाग तथा 6 पीजी सेंटर में सत्र 2024-26 पीजी सेमेस्टर-1 के नियमित तथा सत्र 2023-25 बैकलॉग सहित सत्र 2023-25 पीजी सेमेस्टर-3 व सत्र 2022-24 बैकलॉग विद्यार्थियों के लिए विलंब शुल्क के साथ परीक्षा फॉर्म भरने के लिए 16 दिसंबर तक का समय दिया था. इसकी अंतिम तिथि सोमवार को समाप्त हो गयी. परीक्षा नियंत्रक प्रो अमर कुमार ने बताया कि पीजी सेमेस्टर-1 व 3 के लिए परीक्षा फॉर्म भरने की प्रक्रिया पूर्ण कर ली गयी है. वहीं अब जल्द ही दोनों सत्रों की परीक्षा के लिए तिथि घोषित कर दी जायेगी. इसके लिए सूचना जारी कर दी जायेगी.

3 जनवरी से एलएलबी सेमेस्टर-3 व 5 में लें नामांकन

मुंगेर. एमयू अपने एकमात्र विधि संस्थान विश्वनाथ सिंह कॉलेज में सत्र 2023-26 एलएलबी सेमेस्टर-3 तथा सत्र 2022-25 एलएलबी सेमेस्टर-5 में 3 दिसंबर से नामांकन लेगा. इसके लिए विश्वविद्यालय द्वारा सूचना जारी कर दी गयी है. नामांकन समिति पदाधिकारी सह डीएसडब्ल्यू प्रो भवेशचंद्र पांडेय ने बताया कि उक्त सत्र के विद्यार्थियों की नामांकन प्रक्रिया 3 से 14 जनवरी के बीच संचालित की जायेगी. नामांकन के पूर्व उक्त सत्र के विद्यार्थियों को अपने संबंधित कॉलेज में दस्तावेजों का भौतिक सत्यापन कराना अनिवार्य होगा.

24 दिसंबर से एमयू में अवकाश

मुंगेर. एमयू मुख्यालय व उसके कॉलेजों में 24 दिसंबर से क्रिसमस व नये साल को लेकर अवकाश हो जायेगा. बता दें कि राजभवन से साल 2024 के लिए स्वीकृत अवकाश कैलेंडर के अनुसार 24 दिसंबर से 1 जनवरी 2025 तक क्रिसमस व नये साल का अवकाश रहेगा. इसके बाद 2 जनवरी 2025 से एमयू मुख्यालय के कार्यालय व कॉलेज खुलेंगे. ऐसे में यदि विद्यार्थी, विश्वविद्यालय में कोई कार्य कराना चाहते हैं तो 24 दिसंबर से पहले ही विश्वविद्यालय पहुंचकर अपना कार्य पूर्ण करा लें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version