25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Munger News : सदर अस्पताल में आठ साल पहले 60 लाख की लागत से बना था पोस्टमार्टम हाउस, अब तक नहीं हुआ प्रारंभ

सदर अस्पताल के पोस्टमार्टम हाउस की बदहाल व्यवस्था मृतक के परिजनों की पीड़ा बढ़ा रहा है. यदि किसी मामले में पोस्टमार्टम रात के समय कराने की नौबत आती है, तो उन्हें या तो सुबह तक का इंतजार करना होता है या डीएम साहब के आदेश का इंतजार करना पड़ता है.

Munger News : अमित झा, मुंगेर. आपराधिक दृष्टिकोण से मुंगेर काफी संवेदनशील रहा है. यहां आये दिन हत्या, लूटपाट, मारपीट और सड़क दुर्घटनाओं में लोग अपनों को खोते हैं. अधिकांश मामलों में मृतकों का पोस्टमार्टम कराना पड़ताहै. लेकिन सदर अस्पताल के पोस्टमार्टम हाउस की बदहाल व्यवस्था मृतक के परिजनों की पीड़ा बढ़ा रहा है. यदि किसी मामले में पोस्टमार्टम रात के समय कराने की नौबत आती है, तो उन्हें या तो सुबह तक का इंतजार करना होता है या डीएम साहब के आदेश का इंतजार करना पड़ता है.

बदहाल है सदर अस्पताल का पोस्टमार्टम हाउस

मुंगेर सदर अस्पताल का पोस्टमार्टम हाउस पूरी तरह बदहाल है. यहां न तो शवों को रखने की सुविधा है और न ही समुचित रूप से पोस्टमार्टम की व्यवस्था. इस कारण मृतक के परिजनों को पोस्टमार्टम कराने तक शव को लेकर बाहर बैठे रहना पड़ताहै. इतना ही नहीं, पोस्टमार्टम हाउस के अंदर भी परिजनों को खुद ही स्ट्रेचर उठाकर शव को ले जाना पड़ता है, क्योंकि यहां केवल एक कर्मी ही नियुक्त है.

वर्ष 2016 में 60 लाख की लागत से बना था पोस्टमार्टम हाउस

वर्ष 2016 में बीएमआइसीएल द्वारा सदर अस्पताल में 60 लाख की लागत से नया पोस्टमार्टम हाउस बनाया गया था. जो सालों से अपने आरंभ होने की बाट जोह रहा है. लेकिन इन 8 वर्षों में नया पोस्टमार्टम हाउस आरंभ तो नहीं हो पाया, बल्कि अब स्वास्थ्य विभाग द्वारा ही पोस्टमार्टम हाउस का अतिक्रमण कर लिया गया है. यहां वर्तमान में डीईआइसी सेंटर सहित फूड विभाग का कार्यालय संचालित होता है. जबकि इस अत्याधुनिक पोस्टमार्टम हाउस में न केवल सभी प्रकार की व्यवस्था है, बल्कि यहां चिकित्सकों व कर्मियों के बैठने लिए अलग-अलग कमरे, शवों को रखने के लिए अलग से बड़ा हॉल, रात के समय पोस्टमार्टम के लिए समुचित लाइट की व्यवस्था की गयी है. लेकिन इसे अब तक चालू नहीं किया गया है.

रात को पोस्टमार्टम करना हो, तो डीएम का आदेश जरूरी

मुंगेर. सदर अस्पताल के वर्तमान पोस्टमार्टम हाउस में न तो समुचित लाइट की व्यवस्था है और न ही रात के समय पोस्टमार्टम करने की अन्य व्यवस्था. इस कारण यदि रात के समय शव का पोस्टमार्टम कराना हो, तो परिजनों को सुबह होने तक का इंतजार करना पड़ताहै. हालांकि यदि डीएम की पहल हो, तो रात को भी पोस्टमार्टम हो सकता है. लेकिन डीएम की पहल केवल अतिसंवेदनशील मामलों में ही होती है. जबकि अन्य मामलों में मृतक के परिजनों को रात भर अपनों का शव लेकर या तो सदर अस्पताल में इंतजार करना पड़ता है, या पोस्टमार्टम हाउस के बाहर गेट पर इंतजार करना पड़ताहै. हद तो यह है कि पोस्टमार्टम हाउस में रात के समय ताला लगे होने के कारण शव को अंदर भी नहीं रखा जा सकता. ऐसे में अपनों को खोने वाले लोगों के लिए पोस्टमार्टम की प्रक्रिया सदर अस्पताल में और अधिक पीड़ादायक हो जाती है.

कहते हैं सिविल सर्जन

सिविल सर्जन डॉ विनोद कुमार सिन्हा ने बताया कि पुराने पोस्टमार्टम हाउस को मिशन-60 के दौरान ही ठीक कराया गया है. जबकि यहां शवों को रखने के लिए एक डीप फ्रीजर भी है. हालांकि लाइट की व्यवस्था न होने के कारण रात को पोस्टमार्टम नहीं हो पाता है. इसके लिए बीएमआइसीएल को कहा गया है. जबकि विभाग को भी इससे अवगत कराया गया है.

डीएम के आदेश पर रात को हुआ पोस्टमार्टम

  • 4.8.2023 : बासुदेवपुर निवासी रामचंद्र यादव का उसके घर के पास मंदिर के समीप ही गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. इस मामले में डीएम के आदेश पर रात 11.30 बजे पोस्टमार्टम किया गया.
  • 21.8.2023 : बरियारपुर निवासी लक्ष्मी कुमारी की हत्या के बाद उसके शव का पोस्टमार्टम डीएम के आदेश पर रात 9.25 बजे किया गया था.
  • 29.8.2023 : कोतवाली थाना क्षेत्र रहने वाले रणवीर कुमार के शव का पोस्टमार्टम डीएम के आदेश पर रात 9.50 बजे किया गया था.
  • 4.9.2023 : कोतवाली थाना क्षेत्र के ही रहने वाले अमित कुमार के शव का पोस्टमार्टम डीएम के आदेश पर रात 8 बजे किया गया था.
  • 5.9.2023 : बरियारपुर निवासी गुड़िया देवी के शव का पोस्टमार्टम डीएम के आदेश पर रात 10.25 बजे किया गया था.
  • 26.9.2023 : लड़ैयाटांड निवासी मिथिलेश तांती की हत्या के बाद उसके शव का पोस्टमार्टम डीएम के आदेश पर रात 2.05 बजे किया गया था.
  • 5.2.2024 : मुंगेर गंगा सड़क पुल पर सड़क दुर्घटना में घायल मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मथार गांव निवासी छोटू कुमार के शव को यातायात थाना द्वारा सदर अस्पताल लाया गया था. शव का पोस्टमार्टम डीएम के आदेश पर रात 10.45 बजे किया गया था.
  • 12.4.2024 : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मुबारकचक में एक शराबी पिता ने अपनी ही नाबालिग बेटी के सिर पर धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी थी. शव का पोस्टमार्टम डीएम के आदेश पर देर रात 11.10 बजे किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें