धरहरा. धरहरा थाना के मुख्य गेट पर बेटे को न्याय दिलाने के लिए सरपंच पिता राकेश रंजन सिंह उर्फ कालीचरण रविवार को छठे दिन भी अनशन पर बैठे रहे. उनके समर्थन में करणी सेना के प्रदेश सचिव संजीव सिंह भी अनशन पर बैठे हुए थे. रविवार की शाम पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद अनशन स्थल पर पहुंचे और हत्याकांड का उद्भेदन व हत्यारे की गिरफ्तारी का आश्वासन देते हुए दोनों को जूस पिलाकर अनशन समाप्त कराया. इससे पूर्व लोगों ने बाजार में आक्रोश रैली निकाल विरोध प्रदर्शन किया.
हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर निकाली आक्रोश रैली
अनशन के छठे दिन रविवार की दोपहर पंचायत प्रतिनिधि, ग्रामीणों ने आक्रोश रैली निकाली. आक्रोश रैली धरहरा थाना के मुख्य गेट पर आयोजित अनशन स्थल से निकली. डाक-बंगला चौक, प्राचीन काली मंदिर होते हुए अनशन स्थल पर पहुंच कर समाप्त हुई. रैली में शामिल लोग ”” मुंगेर व बिहार पूरा शर्मसार है इन्द्रजीत का हत्यारे अब भी फरार है, पुलिस-प्रशासन होश में आओ, होश में आओ, पुलिस की शिथिलता नहीं चलेगी, नहीं चलेगी, हत्याकांड का खुलासा जल्द करो, जल्द करो, न्याय दो न्याय दो”” के नारे लगा रहे थे. रैली में ऋतुराज वसंत, पूर्व पैक्स अध्यक्ष प्रद्यूमन सिंह, उपप्रमुख नीरज यादव, सरपंच निरंजन तांती, जयप्रकाश बिंद सहित अन्य शामिल थे. इन लोगाें ने कहा कि बुद्धि हत्याकांड पहला मामला नहीं है, जिसमें पुलिस की नाकामी देखने को मिली है. इससे पहले धरहरा महरना घोसी बगीचा निवासी किसान राजो तांती हत्याकांड, जमालपुर छोटी दौलतपुर निवासी सोनू कुमार हत्याकांड, माताडीह खिरियाटोला गंगटी बहियार में अवकारी विभाग के निजी चालक राकेश कुमार हत्याकांड आदि ऐसे कई मामले हैं जिसका खुलासा आज तक नहीं हो पाया.
एसपी ने जूस पिला कर खत्म कराया अनशन
अनशन पर बैठे सरपंच राकेश रंजन सिंह उर्फ कालीचरण की हालत छठे दिन बिगड़ गयी. जबकि उनके समर्थन में अनशन पर बैठे श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के प्रदेश सचिव संजीव सिंह की भी तबीयत बिगड़ने लगी. अनशन समाप्त नहीं होने और आंदोलन तेज होते देख पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद रविवार को अनशन स्थल पर पहुंचे. उन्होंने अनशनकारी पिता को आश्वासन दिया कि बुद्धि हत्याकांड के उद्भेदन में देर जरूर हो रही है, पर हत्यारे की गिरफ्तारी हमारी प्राथमिकता है. हर हाल में हत्यारा सलाखों के पीछे होगा. आपलोगों थोड़ा धैर्य रखें. विलंब का एक ही कारण है कि कोई निर्दोष फंसे नहीं और एक भी हत्यारा पुलिस से बचे नहीं. एसपी ने दोनों को जूस पिलाकर अनशन समाप्त कराया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है