21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

18 से जमालपुर में जूनियर राज्य स्तरीय बालक कबड्डी प्रतियोगिता

बिहार प्रदेश की सभी 38 जिलों की टीम लेगी भाग

जमालपुर. जमालपुर स्पोर्ट्स एसोसिएशन में 50वीं गोल्डन जुबली जूनियर राज्य स्तरीय बालक कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन 18 से 20 दिसंबर तक किया जाएगा. इस आशय की जानकारी जिला कबड्डी संघ के सचिव राजेश कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में बिहार प्रदेश की सभी 38 जिलों की टीम भाग लेगी. इसके लिए जेएसए ग्राउंड में अलग से सिंथेटिक मैट लगाये जाएंगे. उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में प्रतिदिन 24 से 28 मैच खेले जाएंगे और यह मैच दिन और रात में होगा. 18 दिसंबर बुधवार की सुबह 8:00 बजे इस प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि मुख्य कारखाना प्रबंधक विनय प्रसाद बरनवाल और विशिष्ट अतिथि वर्ल्ड कबड्डी के पूर्व मेंबर विजय कुमार सिंह, जेएसए के स्पोर्ट्स ऑफिसर सौरभ कुमार द्वारा किया जाएगा. प्रतियोगिता राज्य कबड्डी संघ की देखरेख में आयोजित की जाएगी. संघ से लगभग 25 तकनीकी पदाधिकारी यहां पहुंचेंगे. उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में इंटरनेशनल रेफरी राणा रणजीत सिंह और आनंद शंकर तिवारी भी मौजूद रहेंगे. रेल नगरी जमालपुर में पहली बार कबड्डी का इस प्रकार की प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. मौके पर कन्हैया तांती, निखिल कुमार, राजीव कुमार, विनोद कुमार, संजय सिंह, प्रह्लाद रावत आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें