राष्ट्रीय लोक अदालत में दो हजार केसों का निबटारा करने का लक्ष्य

जिला जज ने की बैठक

By Prabhat Khabar News Desk | December 2, 2024 8:21 PM

लोक अदालत में अधिक से अधिक मामलों के निष्पादन को लेकर जिला जज ने की बैठक मुंगेर. आगामी 14 दिसंबर को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता को लेकर सोमवार को जिला जज आलोक गुप्ता ने विधिक संघ के पदाधिकारी व अधिवक्ताओं के साथ बैठक की. इसमें लोक अदालत में अधिक से अधिक मामलों के निष्पादन में सहयोग की अपील की गयी. जिला जज ने कहा कि लोक अदालत में विधिज्ञ संघ और यहां के अधिवक्ताओं का सहयोग महत्वपूर्ण है. ताकि आपके सहयोग से अधिक से अधिक मामलों के निबटारा कर जिला विधिक सेवा प्राधिकार मुंगेर बिहार में ही नहीं, बल्कि पूरे देश में टॉप करे. एडीजे प्रथम अविनाश कुमार ने कहा कि तीसरी राष्ट्रीय लोक अदालत में आप लोगों के सहयोग से 6 लाख से बढ़ाकर डेढ़ करोड़ रुपए तक का सेटलमेंट हुआ. अब हमारा लक्ष्य 2.5 करोड़ है. एडीजे द्वितीय प्रवाल दत्ता ने कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत में दो हजार केसों का निबटारा करने का लक्ष्य रखा गया है, जो बिना आपके सहयोग से संभव नहीं है. आप वह टूल्स हैं, जिनके सहयोग से अधिक से अधिक मामलों का निबटारा होता है. क्योंकि लाभार्थी सर्वप्रथम आपसे ही सलाह लेते हैं. जिला विधिक संघ के अध्यक्ष शशि शेखर सिंह एवं सचिव रानी कुमारी ने संयुक्त रूप से कहा कि संघ की पूरी कोशिश रहेगी कि अधिक से अधिक मामलों का निबटारा हो सके. इस दौरान अधिवक्ताओं ने भी अपनी परेशानी जिला जज के समक्ष रखा. विशेष कर रिकॉर्ड एवं अवार्ड संबंधी समस्या से अवगत कराया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version