आज मुंगेर में छाया रहेगा कोहरा
तापमान में लगातार गिरावट शुरू
मुंगेर. दिसंबर साल का वह माह होता है, जिसकी हर सुबह कुहासे की मोटी चादर में लिपटी नजर आती है. सर्द हवाओं की सरसराहट और ठंड रहती है. दिसंबर रविवार से शुरू हो गया, लेकिन आज कोहरा नहीं रहा. मौसम विभाग ने सोमवार को मुंगेर में घना कोहरे का पूर्वानुमान जारी किया है. यानी लोगों की सोमवार की सुबह कोहरे के साथ होने वाली है. जिले में तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. सुबह और शाम में ठंड बढ़ा रहता है. रविवार को मुंगेर का अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 12 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसमें सोमवार को और गिरावट दर्ज की जायेगी. मौसम विभाग ने बिहार के जिन 12 जिलों में सोमवार को कोहरे को लेकर अलर्ट जारी किया है. इसमें मुंगेर भी शामिल है. मुंगेर में 31.7 प्रतिशत कोहरा रहने का पूर्वानुमान किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है